'सिंघम अगेन' बनेगी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट! इन 10 फिल्मों को पछाड़ निकली आगे
2 hours ago | 5 Views
‘सिंघम अगेन’, अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है। दरअसल, अब तक ‘तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर’ अजय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 10 हफ्तों में 279.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ ने पांच दिनों में ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
कितनी हुई ‘सिंघम अगेन’ की कमाई?
‘सिंघम अगेन’ ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं पांचवें दिन 13.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच दिनों में फिल्म ने कुल 153.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
टॉप 10 फिल्मों का पहले हफ्ते का कलेक्शन
ये अजय देवगन के करियर की टॉप 10 फिल्में हैं। यहां फिल्मों के नाम के साथ उनके पहले हफ्ते के कलेक्शन का आंकड़ा भी लिखा हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि ‘सिंघम अगेन’ ने पांच दिनों में ही इन 10 फिल्मों को पछाड़ दिया है।
- सिंघम अगेन : 153.25 करोड़ रुपये
- गोलमाल अगेन : 136.07 करोड़ रुपये
- तानाजी - द अनसंग वॉरियर : 118.91 करोड़ रुपये
- सिंघम रिटर्न्स : 112.59 करोड़ रुपये
- दृश्यम 2 : 104.66 करोड़ रुपये
- टोटल धमाल : 94.55 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार : 83.25 करोड़ रुपये
- शैतान : 81.60 करोड़ रुपये
- शिवाय : 70.41 करोड़ रुपये
- गंगूबाई काठियावाड़ी : 68.93 करोड़ रुपये
(नोट: ये आंकड़े बॉलीवुड हंगामा और Sacnilk की वेबसाइट से लिए गए हैं।)
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने 3 दिन में भारत में किया 100 करोड़ का बिज़नेस, एक्टर ने किया ऑडियंस को धन्यवाद
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सिंघमअगेन # अजयदेवगन