सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3, तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 लिस्ट में कौन
1 month ago | 5 Views
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 दर्शकों को पसंद आ गई हैं। पहले वीकेंड के आंकड़े काफी अच्छे रहे। दोनों ही फिल्मों ने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि फिर भी भूल भुलैया 3 तीन दिनों में ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बना पाई। सिंघम अगेन इस लिस्ट में शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट।
जवान
शाहरुख खान स्टारर जवान ने पहले तीन दिनों में 180.45 करोड़ रुपये कमा लिए थे। सबसे पहले 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली फिल्मों में यह टॉप पर है। हिंदी में भारत में इसकी नेट कमाई 582.31 करोड़ थी। फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है।
एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। फिल्म ने पहले तीन दिनों में 176.58 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसकी टोटल भारत में हिंदी नेट कमाई 502.98 करोड़ रुपये थी।
पठान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने तीन दिनों में 161.00 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका भारत में हिंदी टोटल नेट कलेक्शन 524 करोड़ रुपये है।
टाइगर 3
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने पहले तीन दिनों में 144.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारत में हिंदी नेट कलेक्शन 276.62 रुपये था।
केजीएफ चैप्टर 2
यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले 3 दिनों में 143. 64 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म की भारत में टोटल हिंदी नेट कमाई 435.33 करोड़ रुपये थी।
गदर 2
सनी देओल की गदर 2 ने पहले तीन दिनों में 134.88 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका भारत में हिंदी नेट कलेक्शन 525.7 करोड़ रुपये था।
बाहुबली 2 द कनक्लूजन
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा,यह बात जानने की उत्सुकता काफी दर्शकों में थी। फिल्म ने पहले तीन दिनों में 128 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इंडिया में हिंदी नेट कमाई 510.99 करोड़ रुपये थी।
स्त्री 2
स्त्री के सीक्वल को देखने के लिए भी दर्शक थिएटर्स में उमड़े और फिल्म ने पहले तीन दिनों में 127.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म की भारत में टोटल नेट हिंदी कमाई 597.99 करोड़ रुपये थी।
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर सिंघम अगेन ने पहले तीन दिनों में भारत में हिंदी भाषा में 121.75 करोड़ रुपये कमाए।
संजू
संजय दत्त की बायोग्राफी पर बनी फिल्म संजू ने पहले तीन दिनों में 120 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसकी हिंदी टोटल नेट कमाई भारत में 342.57 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' बनेगी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट! इन 10 फिल्मों को पछाड़ निकली आगे