‘सिंघम अगेन’ ने तोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड, ‘दृश्यम 2’ से आगे निकली ‘भूल भुलैया 3’

‘सिंघम अगेन’ ने तोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड, ‘दृश्यम 2’ से आगे निकली ‘भूल भुलैया 3’

1 month ago | 5 Views

भूल भुलैया-3’ और ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए अभी 12 दिन ही हुए हैं और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इतना ही नहीं, दोनों फिल्मों में ‘दृश्यम 2’, ‘कबीर सिंह’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘कल्कि 2898 एडी’ से आगे निकली ‘सिंघम अगेन’

सिंघम अगेन’ ने 10 दिनों में 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12 दिनों में 214.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘किक’ और ‘पद्मावत’ ने 11 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।

‘भूल भुलैया 3’ ने तोड़ा ‘दृश्यम 2’ का रिकॉर्ड

‘भूल भुलैया 3’ ने 12 दिनों में 208.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। कार्तिक आर्यन की फिल्म को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में 11 दिन लग गए। वहीं ‘दृश्यम 2’ को 200 करोड़ रुपये कमाने में 23 दिन लगे थे।

इन फिल्मों से आगे निकलीं ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’

ये भी पढ़ें: 200 करोड़ के पार हुई 'भूल भुलैया 3', अजय देवगन की फिल्म को पछाड़ने में रह गया रत्ती भर दूरी का फासला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघम अगेन     # अजय देवगन     # करीना कपूर खान    

trending

View More