Singham Again Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का जलवा, जानिए दूसरे दिन कमाए कितने करोड़
1 month ago | 5 Views
Singham Again Box Office Collection Day 2: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन धमाकेदार रहा और दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 43 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई कर ली। माना जा रहा था कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा और टोटल कलेक्शन 100 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा, लेकिन आंकड़ों की मानें तो ऐसा होता दिखाई पड़ नहीं रहा है।
सिंघम अगेन का दो दिन का कुल कलेक्शन
सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 'सिंघम अगेन' का दूसरे दिन की अनुमानित कमाई 41 करोड़ 50 लाख रुपये रही है। यानि कमाई बढ़ने की बजाए आंशिक रूप से घट गई है। हालांकि यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं है और अभी फैंस को ऑफिशियल आंकड़े आने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन ट्रेंड बता रहा है कि दूसरे दिन अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म को कोई खास तगड़ी ग्रोथ नहीं मिली है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये हो चुका है।
सिंघम अगेन को बनाने में आई कितनी लागत?
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को बनाने में 375 करोड़ रुपये की लागत आई है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में जमकर एक्शन और ड्रामा डाला गया है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और फिर जब मेकर्स ने बताया कि इसमें सलमान खान भी गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आएंगे तो दर्शकों को उत्साह और ज्यादा बढ़ गया।
पिछले पार्ट को नहीं मिली थी पॉपुलैरिटी
मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए रोहित शेट्टी ने चुलबुल पांडे को भी अपने कॉप यूनिवर्स में शामिल कर लिया है। सिंघम अगेन में तो उन्हें गेस्ट अपीयरेंस ही मिला है, लेकिन फैंस को इंतजार रहेगा जब रोहित शेट्टी सलमान खान के साथ एक पूरी फिल्म लेकर आएंगे जिसमें सलमान खान लीड रोल में होंगे। बता दें कि दबंग सीरीज की अपनी फैन फॉलोइंग है, लेकिन पिछले पार्ट को क्रिटिक्स और जनता का खास प्यार नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें: Singham Again: अपने किरदार को मिल रहे रिस्पॉन्स से अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, कहा- मैं नहीं चाहता था कि...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !