सिंघम अगेन: सेंसर बोर्ड ने डिलीट करवाए रावण और माता सीता का विवादित सीन, बदलवाया 26 सेकेंड का डायलॉग

सिंघम अगेन: सेंसर बोर्ड ने डिलीट करवाए रावण और माता सीता का विवादित सीन, बदलवाया 26 सेकेंड का डायलॉग

1 month ago | 5 Views

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने के साथ ही कुछ सीन्स पर कैंची भी चलाई है। दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ को रामायण से जोड़ा गया है। ऐसे में धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसलिए बोर्ड ने 7.12 मिनट के फुटेज को सेंसर किया है।

बोर्ड ने इन सीन्स को किया सेंसर

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले 23 सेकेंड लंबे सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को सिंघम (अजय देवगन), अवनी (करीना कपूर) और सिम्बा (रणवीर सिंह) के रूप में दिखाया है। वहीं दूसरे 23 सेकेंड लंबे सीन में सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाला सीन दिखाया गया है।

इन सीन्स को फिल्म से हटवाया

इसके अलावा, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को एक 16 सेकेंड का सीन काटने को कहा है जिसमें रावण, माता सीता को पकड़ रहा है, खींच रहा है और धक्का दे रहा है। इतना ही नहीं, एक 29 सेकेंड के सीन को भी हटवाया है जिसमें हनुमान को जलते और सिम्बा (जिसे हनुमान के रूप में दिखाया है) को फ्लर्ट करते दिखाया गया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को भी डिलीट करवा दिया गया है।

बदलवाया पूरा का पूरा डायलॉग

बोर्ड ने एक 26 सेकेंड का डायलॉग और सीन को भी सेंसर किया है। बोर्ड ने कहा कि ये डायलॉग भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर असर डाल सकता है।

जोड़ा गया डिस्क्लेमर

सीबीएफसी ने टीम को फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर जोड़ने का आदेश दिया है जिसमें लिखा है, "यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है...फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है, लेकिन इस फिल्म के किसी भी किरदार को भगवान के रूप में न देखा जाए। कहानी में आज की दुनिया के लोग... समाज, उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाई गई है।'

ये भी पढ़ें: टिकट खिड़की पर अभी तक कितनी हुई कमाई? जानिए भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग के आंकड़े

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सिंघम अगेन     # अजय देवगन     # दीपिका पादुकोण     # रणवीर सिंह    

trending

View More