Singham Again: अपने किरदार को मिल रहे रिस्पॉन्स से अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, कहा- मैं नहीं चाहता था कि...

Singham Again: अपने किरदार को मिल रहे रिस्पॉन्स से अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, कहा- मैं नहीं चाहता था कि...

1 month ago | 5 Views

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन इस शुक्रवार को रिलीज हुई है जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं और अर्जुन कपूर इसमें विलेन बने हैं। अर्जुन का जब लुक रिलीज हुआ था तब उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं फिल्म रिलीज होने पर अर्जुन की एक्टिंग को भी पसंद किया गया। अब अपने किरदार को इतने अच्छे रिस्पॉन्स मिलने पर अर्जुन ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने सबको थैंक्यू कहा है।

15 महीने की मेहनत

अर्जुन ने अपने किरदार की अलग-अलग फोटोज शेयर कर और रिव्यूज की फोटो शेयर कर लिखा, ‘15 महीने पहले रोहित शेट्टी सर ने मुझे इस शानदार रोल के लिए चुना और उस मोमेंट से ही मैंने खुद को डेडिकेट कर दिया। मैं नहीं चाहता था कि मैं उन्हें निराश करूं या फिर सिंघम के फैंस को और मेरे दर्शकों को। आज आपके प्यार ने मुझे खुश कर दिया है।’

फैंस को कहा थैंक्यू

अर्जुन ने आगे लिखा, 'मैं आप सबको बहुत शुक्रिया कहना चाहता हूं, आपके सपोर्ट, आपके शब्दों के लिए। इश्कजादे के लड़के से सिंघम अगेन के आदमी तक, ये प्यार बढ़ता ही जा रहा है। आपका मुझपर विश्वास मेरे लिए सब कुछ है। थैंक्यू इस शानदार जर्नी के लिए।'

सिंघम अगेन की बात करें तो यह सिंघम का तीसरा पार्ट है जिसमें अजय, अर्जुन कपूर के अलावा करीना कपूर भी हैं। इसके अलावा फिल्म में टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण का कैमियो है। सलमान खान भी फिल्म दबंग के चुलबुल किरदार में कैमियो करके आए हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Singham Again Day 1: सिंघम अगेन को मिली धमाकेदार ओपनिंग, तोड़े अजय देवगन के सभी रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More