
Sikandar Records: सिकंदर ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, सलमान खान की इन फिल्मों से रह गई पीछे
8 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट पर कमाई उम्मीद से कम रही। ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान था कि पहले दिन फिल्म तकरीबन 50 करोड़ रुपये की कमाई करेगी लेकिन इसके फर्स्ट डे कलेक्शन इससे काफी कम रहा। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ 6 लाख रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि पहले दिन की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन फिर भी सलमान ने इस आंकड़े के साथ अपनी ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
'सिकंदर' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ कमाने वाली 'सिकंदर' ने 'किसी का भाई किसी की जान' (15.81 करोड़), दबंग-3 (24.50 करोड़), रेस-3 (28.50 करोड़), बजरंगी भाईजान (27.25 करोड़), किक (26.40 करोड़) और 'जय हो' (17.75 करोड़) का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन कई ऐसी भी फिल्में रहीं जिनसे सिकंदर ओपनिंग डे की कमाई के मामले में पीछे रह गई। इनमें 'टाइगर-3', भारत, टाइगर जिंदा है, सुल्तान और एक था टाइगर जैसी फिल्में शामिल हैं।
जानें किन फिल्मों से पीछे रह गई सिकंदर
बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म हो अभी 2D और IMAX वर्जन में रिलीज किया गया है। फिल्म की कमाई के आंकड़े पहले दिन भले ही खास इंप्रेसिव ना रहे हों, लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे और तीसरे दिन कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। सलमान खान की फिल्म ईद पर जब भी रिलीज होती है तो शर्तिया तौर पर अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रख जाती है। क्या इस साल भी सलमान मेकर्स के लिए मालामाल होने की वजह साबित होंगे? यह तो वक्त ही बताएगा।
लागत निकाल पाएगी सलमान की फिल्म?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत आई है। यानि पैसा रिकवर करने के लिए फिल्म का कम से कम इतने करोड़ की कमाई करना जरूरी है। सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने में कामयाब रही थी, लेकिन क्या 'सिकंदर' भी उनके तरकश का नया तीर साबित होगी इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Chhorii 2: चर्चा में नुसरत और सोहा का हॉरर अवतार, फर्स्ट लुक पर ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सिकंदर # सलमान खान