Sikandar Box Office Day 2: ईद पर सलमान की फिल्म ने उड़ाया गर्दा, दूसरे दिन सिकंदर ने लगाया अर्धशतक
4 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने ईद के ठीक एक दिन पहले यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में भाईजान ने 30 मार्च को फिल्म रिलीज कर फैंस को ईद का तोहफा दिया। पहले दिन मूवी ने बेहतर कलेक्शन किया। ऐसे में हर किसी को इसके दूसरे दिन यानी ईद के कलेक्शन का इंतजार था। ऐसे में अब 'सिकंदर' के सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।
ईद पर लगाया अर्धशतक
सिकंदर में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने सोमवार को खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 55.00 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
एआर मुरुगादॉस ने किया डायरेक्ट
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि एआर मुरुगादॉस इससे पहले आमिर खान की 'गजनी' को डायरेक्ट कर चुके हैं। सलमान खान की इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ-साथ एक भावुक कर देने वाली कहानी भी दर्शकों को इमोशनल करेगी। सलमान की फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें: KKPK 2: कपिल शर्मा की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, शादी करके बुरे फंस गए कॉमेडी किंग?