Shaitaan Box Office Day 31: दर्शकों को फिर 'शैतान' ने किया अपने वश में,  वीकेंड में मारी मारी बाजी, जानें- संडे कलेक्शन

Shaitaan Box Office Day 31: दर्शकों को फिर 'शैतान' ने किया अपने वश में, वीकेंड में मारी मारी बाजी, जानें- संडे कलेक्शन

5 months ago | 53 Views

Shaitaan Box Office Collection Day 31: अजय देवगन और आर माधवन स्टारार फिल्म 'शैतान' ने मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी है। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं। डायरेक्टर विकास बहल की 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाई है। विकास की ये तंत्र-मंत्र पर बेस्ड इस फिल्म ने 8 मार्च को थिएटर में दस्तक दी थी। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 31 दिन हो गया हैं। इस सूपरनॅचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' की शक्तियां अब अंतिम में बढ़ने लगी हैं। ऐसे में अब 'शैतान' का रविवार की कमाई सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म अब तक कितना कमा लिया है-

जाते-जाते 'शैतान' ने बढ़ाई अपनी शक्तियां

डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म 'शैतान' को फिर से वीकेंड का पूरा फायदा मिला है। फिल्म ने क्रू और बाकी फिल्मों के होने के बाद भी संडे को बेहतर कलेक्शन किया। फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की एक्टिंग ने एक्टिंग का जादू चल गया। 'शैतान' डे वन से ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, अंतिम बार इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिला है। 'शैतान' ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, बाद में इसका कलेक्शन काफी बढ़ा था। ऐसे में अब 'शैतान' के रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने 31वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 143.30 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। हालांकि, फिल्म अभी तक 150 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है।

डे वाइज देखें 'शैतान' का कलेक्शन

पहला दिन: 14.75 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 18.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 20.5 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 7.25 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 6.5 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 6.25 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 5.75 करोड़ रुपये

आठवां दिन: 5.05 करोड़ रुपये

नवें दिन: 8.5 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 9.75 करोड़ रुपये

13वें दिन: 2.75 करोड़ रुपये

14वें दिन: 2.5 करोड़ रुपये

15वें दिन: 2.4 करोड़ रुपये

16वें दिन: 4.5 करोड़ रुपये

17वें दिन: 4.35 करोड़ रुपये

18वें दिन: 3.15 करोड़ रुपये

19वें दिन: 2.25 करोड़ रुपये

20वें दिन: 1.7 करोड़ रुपये

21वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

22वें दिन: 1.25 करोड़ रुपये

23वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

24वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

25वें दिन: 0.6 करोड़ रुपये

26वें दिन: 0.5 करोड़ रुपये

27वें दिन: 0.5 करोड़ रुपये

28वें दिन: 0.45 करोड़ रुपये

29वें दिन: 0.45 करोड़ रुपये

30वें दिन: 0.9 करोड़ रुपये

31वें दिन: 1.15  करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 143.30 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

 

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'द फैमिली स्टार', देवराकोंडा के मैनेजर ने कराई पुलिस में कम्पलेंट

trending

View More