Shaitaan Box Office Day 28: थमने लगी है 'शैतान' की सांसे, 150 करोड़ कमाने में छूटेंगे पसीने, जानें अब तक का टो

Shaitaan Box Office Day 28: थमने लगी है 'शैतान' की सांसे, 150 करोड़ कमाने में छूटेंगे पसीने, जानें अब तक का टो

6 months ago | 25 Views

Shaitaan Box Office Collection Day 28: आर माधवन और अजय देवगन की धमाकेदार तंत्र-मंत्र पर बेस्ड हॉरर फिल्म 'शैतान' को दर्शकों का खूब प्यार मिला। डायरेक्टर विकास बहल की 'शैतान' की कहानी लोगों को काफी पसंद का आ रही है। इस तरह की फिल्म बनाना विकास बहल के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर अपने काले जादू का असर दर्शकों पर खूब चलाया है। फिल्म को रिलीज हुए आज 28 दिन हो गए हैं। 'शैतान' के आगे बॉक्स ऑफिस 'क्रू' तगड़ा मुकाबला दे रही है। ऐसे में अब इसकी कमाई पर भारी असर दिखाई दे रहा है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लगा रहा है कि ये 150 का आंकड़ा भी मुश्किल में पार कर पाएगी। इसी बीच अब 'शैतान' के 28वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना बिजनेस कर लिया है?

क्या 150 का आंकड़ा पार कर पाएगी 'शैतान'?

डायरेक्टर विकास बहल फिल्म 'शैतान' में अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी 'शैतान' ने जमकर कमाई की। फिल्म में ज्योतिका ने भी अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया। लेकिन अब चौथा हफ्ता आते-आते इसकी कमाई ना के बराबर नजर आ रही है। 'शैतान' ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, बाद में इसकी कमाई में अच्छा खासा उछाल आया। हालांकि, अब धीरे-धीरे कमाई का ग्राफ काफी डाउन हो चुका है। ऐसे में अब 'शैतान' के गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने 28वें दिन 0.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 140.77 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'शैतान' का कलेक्शन

पहला दिन: 14.75 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 18.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 20.5 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 7.25 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 6.5 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 6.25 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 5.75 करोड़ रुपये

आठवां दिन: 5.05 करोड़ रुपये

नवें दिन: 8.5 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 9.75 करोड़ रुपये

13वें दिन: 2.75 करोड़ रुपये

14वें दिन: 2.5 करोड़ रुपये

15वें दिन: 2.4 करोड़ रुपये

16वें दिन: 4.5 करोड़ रुपये

17वें दिन: 4.35 करोड़ रुपये

18वें दिन: 3.15 करोड़ रुपये

19वें दिन: 2.25 करोड़ रुपये

20वें दिन: 1.7 करोड़ रुपये

21वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

22वें दिन: 1.25 करोड़ रुपये

23वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

24वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

25वें दिन: 0.6 करोड़ रुपये

26वें दिन: 0.5 करोड़ रुपये

27वें दिन: 0.5 करोड़ रुपये

28वें दिन: 0.42 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 140.77 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 द रूल' का टीज़र इस दिन होगा रिलीज़, मेकर्स ने आज शेयर किया फिल्म का एक नया पोस्टर


trending

View More