शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म शुरू हुई
9 hours ago | 5 Views
शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुँचने वाली है। इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व ही शाहिद ने निर्माता साजिदनाडियाडवाला की फिल्म शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, जो इससे पहले शाहिद कपूर को लेकर कमीने और हैदरबना चुके हैं। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर की यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी।
हाल ही एक्टर शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘देवा का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें शाहिद का एक्शन अवतार देखने को मिला, जिस पर फैंस दिल हारबैठे। अब शाहिद के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है। शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म कोडायरेक्टर विशाल भारद्वाज बनाएंगे। इसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका रहेगी। इस फिल्म कासोमवार (6 जनवरी) को मुंबई में मुहूर्त शूट शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि यह फिल्म भी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होगी।
अभी इसका टाइटल घोषित नहीं किया गया है। इसकी रिलीज डेट इसी साल 5 दिसंबर होगी। सेट से एक फोटो सामने आई है जिसमें शाहिद कुर्सीपर बैठे हैं। शाहिद के सामने क्लिपबोर्ड रखा है, जिस पर लिखा है शूटिंग शुरू। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी।इसी बैनर के तले ‘सिकंदर, ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ भी बन रही है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होगी।
जहां तक शाहिद की बात है तो उनकी पिछली फिल्म साल 2024 के फरवरी में आई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी। इसमें उनकी जोड़ी कृतिसेनन के साथ बनी थी और फिल्म को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। शाहिद को इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं और वे खुद को हर जोनर कीफिल्म में आजमा चुके हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!