September OTT Release: सितंबर में ओटीटी पर होगा क्राइम-एक्शन का धमाका, आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

September OTT Release: सितंबर में ओटीटी पर होगा क्राइम-एक्शन का धमाका, आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

3 months ago | 32 Views

सितंबर में ओटीटी पर कई सारी अच्छी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हां! हमें पता है कि सितंबर में कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है इसलिए आप थोड़े उदास हैं। लेकिन कोई बात नहीं! हम आपके लिए सितंबर में आने वालीं सीरीज और फिल्माें की लिस्ट लेकर आए हैं। इन सीरीज और फिल्मों के बारे में पढ़िए, इनके ट्रेलर/टीजर देखिए और अपना आने वाला वीकेंड प्लान कर लीजिए।

कॉल मी बे

सितंबर में OTT पर अनन्‍या पांडे की डेब्‍यू सीरीज 'कॉल मी बे' आने वाली है। आठ एपिसोड की ये सीरीज 6 सितंबर के दिन OTT प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अनन्‍या के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर हैं।

तनाव सीजन 2

‘तनाव 2’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, ये क्राइम थ्रिलर सीरीज इजरायली शो ‘फौदा’ का हिंदी एडेप्टेशन है। हालांकि, ‘फौदा’ में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध की कहानी दिखाई गई है, वहीं ‘तनाव’ में कश्मीर में चल रही टेंशन को दिखाया गया है। ‘तनाव 2’ 6 सितंबर के दिन सोनी लिव पर रिलीज होगी। इसमें अरबाज खान, मानव विज, गौरव अरोड़ा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अमित गौर, सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे।

थलावन

मलयालम अभिनेता आसिफ अली और बीजू मेनन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘थलावन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 10 सितंबर के दिन सोनी लिव पर आएगी।

सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 13 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी। बता दें, इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल हैं।


ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस एक्टर ने की है ‘मिर्जापुर’ की कास्टिंग, ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग कर मचा रहे हैं धमाल

#     

trending

View More