सेक्टर 36 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
2 months ago | 28 Views
विक्रांत मेस्सी और दीपक डोबरियाल की फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, और यह फिल्म सत्य घटनाओ पर आधारित एक क्राइम थ्रिलरहै.
ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी थाने में बैठकर इंतजार करने से होती है. जैसे ही पुलिस अफसर बने दीपक डोबरियाल उनके सामने आते हैं, वो चौंककर उठ जाते हैं. इसके बाद आप सीरियल किलर बने विक्रांत के किरदार को बच्चों को अगवा करते, उनका बेरहमी से कत्ल करते और कई खतरनाकऔर परेशान करने वाली हरकतें करते देखते हैं. सीरियल किलर के रूप में विक्रांत मैसी का रूप काफी डरावना है. उन्हें जब आप स्क्रीन पर इस अवतारमें देखते हैं जो अजीब से फीलिंग आती है. एक सीन में बिना शर्ट पहले विक्रांत आईने में खुद को देखते हुए नाच रहे हैं. इस सीन की वाइब काफीक्रीपी है.
विक्रांत-दीपक के बीच होगा घमासानढेरों बच्चों के खोने के बाद दीपक डोबरियाल मामले की तहकीकात कर रहे हैं. उनकी जांच उन्हें विक्रांत मैसीतक पहुंचाती है. मामला तब पर्सनल हो जाता है जब दीपक की बेटी को ही विक्रांत उठा लेते हैं. गुमशुदा बच्चों की अनसुलझे गुत्थी को सुलझाने मेंलगे दीपक की हालत खराब है और उनका सीनियर अफसर उन्हें इस केस को छोड़ देने के लिए कह रहा है. क्या दीपक डोबरियाल, विक्रांत मैसी कोपकड़ पाएंगे, क्या वो बच्चों की गायब होने और मौत की गुत्थी को सुलझा पाएंगे? यही फिल्म में देखने वाली बात होगी.
प्रोड्यूसर दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने इस फिल्म का निर्माण किया है. इसके डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर हैं. फिल्म 'सेक्टर 36', नेटफ्लिक्सपर 13 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: फिल्म जिगरा का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ