सेक्टर 36 का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ

सेक्टर 36 का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ

4 months ago | 30 Views

12th फेल और फिर आयी हसीन दिलरुबा में अपनी एक्टिंग से सबका दिन जीतने के बाद विक्रांत मस्सी ओर दीपक डोबरियाल जल्द ही नेटफ्लिक्सकी आने वाली क्राइम थ्रिलर सेक्टर 36 में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है, फिल्म को आदित्य निंबालकर ने डायरेक्ट किया है, ये फिल्ममैडॉक फिल्म्स की पेशकश है और इसको जिओ सिनेमा प्रोड्यूस कर रहा है. 

 फिर आयी हसीन दिलरुबा में अपनी शानदार परफॉरमेंस की तारीफ के बीच विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेक्टर 36 का फर्स्ट लुक शेयरकिया, जिसमें वे पहचान में नहीं आ रहे थे. उनकी पोस्ट ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “अनएक्सप्लेंडडिसअपियरेंसेस, एक डेडली चेज, और डार्क ट्रुथ. विक्रांत मस्सी और दीपक डोबरियाल स्टार इस चिलिंग क्राइम-थ्रिलर में, जो रियल लाइफइनसीडेंट्स पर बेस्ड है, यें फिल्म 13 सितंबर को ओटीटी की रास्ते चलके सीधा अपने घर आने वाली है, फिल्म नेटफ्लिक्स पार स्ट्रीम होगी.

 सेक्टर 36 की कहानी रियल लाइफ इनसीडेंट्स पर बेस्ड है और इसमें एक स्थानीय स्लम से गायब हो रहे बच्चों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कीगई है. एक पुलिस अधिकारी के स्ट्रगल की यह कहानी एक शातिर सीरियल किलर के साथ उसकी लड़ाई पर आधारित है, जो दर्शकों को झकझोरदेगी.

 फिल्म की अनाउंसमेंट ने यें क्लियर कर दिया है कि सितंबर के महीने में भी ओटीटी हमारे एंटरटेनमेंट का खूब ख्याल रखने वाला है, अब देखनादिलचस्प होगा कि जब दो टैलेंटेड स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर आयेंगे तो क्या धमाका होगा. अगर आप भी विक्रांत के फैन है और उनकी एक्टिंग देखनाचाहते है तो नेटफ्लिक्स पर हाल ही में उनकी फिल्म फिर आयी हसीन दिलरुबा रिलीज हुई है, आप यें फिल्म इंजॉय कर सकते है.

ये भी पढ़ें: कंगूवा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

 

# Sector 36     # Vikrant Massey     # Deepak Dobriyal    

trending

View More