श्रद्धा कपूर की ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

श्रद्धा कपूर की ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने स्त्री बनकर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। अब श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। उनकी आनेवाली फिल्म को लेकर अपडेट आया है। श्रद्धा कपूर अब नागिन बन दर्शकों के दिलों पर राज करेंगी। फिल्म को लेकर अपडेट फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू हो सकती है।

तैयार है फिल्म की स्क्रिप्ट

इंडिया टुडे से खास बातचीत में निखिल द्विवेदी ने बताया, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। हमें स्क्रिप्ट तैयार करने में तीन साल लग गए। हमने पूरी स्क्रिप्ट तीन बार में तैयार की है, और अब मैं कह सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है।"

निखिल ने बताया क्यों बना रहे ये फिल्म

इसके बाद, निखिल द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म बनाने का क्यों तय किया। निखिल ने कहा, "पहली बात तो ये पूरी तरह से नया सब्जेक्ट है। इसका कोई भी कनेक्शन पहले बनी फिल्मों से नहीं है। फिल्म बनाने का कारण यह है कि भारतीय लोककथाएं विचारों से भरी हुई हैं। हम बहुत उत्साहित हो जाते हैं जब कोई मकड़ी एक आदमी को काटती है, और वो स्पाइडमैन बन जाता है। लेकिन जब कोई महिला सांप बन जाती है तो हम उसे बहुत हेय नजर से देखते हैं। हमें एक मौका दें, और हम लोगों की ये सोच बदल देंगे।" निखिल ने कहा कि आप एक अलग और सुपरनैचुरल फिल्म देखेंगे।

श्रद्धा ने तुरंत कर दी थी फिल्म के लिए हां

निखिल से जब उनके कास्टिंग के निर्णय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रद्धा की बहुमुखी प्रतिभा और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से वो नागिन के लिए एक बहुत ही आदर्श विकल्प हैं। निखिल ने कहा कि शुरू से ही तय था कि श्रद्धा कपूर ही नागिन बनेंगी। हमें खुशी है कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी।

निखिल द्विवेदी ने कहा कि जब श्रद्धा कपूर को ये फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। वो सबसे पहले इस फिल्म का हिस्सा बनी थीं। निखिल ने बताया कि वो श्रद्धा के पास फिल्म के आइडिया के साथ पहुंचे थे, और वो इस आइडिया पर मान गईं। उन्हें फिल्म के शूट शुरू होने का इंतजार है। "हम बस सोच रहे हैं कि फिल्म को फ्लोर पर किस तरह लाया जाता है, अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।"

ये भी पढ़ें: Day 14: 'रूहबाबा' ने हिलाकर रख दिया 'सिंघम' का सिंहासन, 14वें दिन फिर आगे निकली 'भूल भुलैया 3'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# श्रद्धा कपूर     # नागिन    

trending

View More