
सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ ने तोड़े रिकॉर्ड, ZEE5 पर की सबसे बड़ी ओपनिंग
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म ऑडियंस के बीच छाई हुई है। मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की हिंदी रीमेक है। फिल्म के लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है। अब इस फिल्म ने ZEE5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी प्लेटफार्म पर सलमान खान की फिल्में भी प्रीमियर हुई थीं।
मंगलवार को ZEE5 ने इंस्टाग्राम पर इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी। प्लेटफॉर्म ने सान्या मल्होत्रा की एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मिसेज ने किया ब्लॉकबस्टर डेब्यू! इसे मिस न करें!" पोस्टर पर लिखा था, "रिकॉर्ड्स टूटे, ZEE5 पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग!" इसके अलावा, ZEE5 ने सोमवार को यह भी घोषणा की थी कि ‘मिसेज’ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है। यह ऑडियंस के बीच फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को साबित करता है। फिल्म को ऑडियंस से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के हिसाब से मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन से तुलना कर फीकी बता रहे हैं।
आरती कदव के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अपनी भावनात्मक गहराई, दमदार कहानी और शानदार अभिनय के लिए आलोचकों और दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘मिसेज’ मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की आधिकारिक रीमेक है।
ये भी पढ़ें: 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' का टीजर जारीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सान्यामल्होत्रा # मिसेज