1995 में रिलीज हुई थी सलमान की पहली एक्शन फिल्म, क्लाइमेक्स सीन देख रोने लगी थीं विलेन की मां

1995 में रिलीज हुई थी सलमान की पहली एक्शन फिल्म, क्लाइमेक्स सीन देख रोने लगी थीं विलेन की मां

2 months ago | 5 Views

सलमान खान ने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी और तमाम रोमांटिक फिल्में की हैं। सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत में एक्शन फिल्में नहीं की थीं, लेकिन साल 1995 में इंडस्ट्री के भाईजान की पहली एक्शन फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म से पहले सलमान खान की फिल्म 'करण अर्जुन' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलामन ने कुछ फाइट सीन्स किए थे, लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म नहीं थी। इसी साल सलमान खान की एक और फिल्म रिलीज हुई थी जो सलमान खान की पहली एक्शन फिल्म कही जाती है। फिल्म में सलमान खान के सिक्स पैक एब्स को प्रचारित किया गया था। 

क्या था सलमान की पहली एक्शन फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था ‘वीरगति’ था। इस फिल्म के ज्यादातर पोस्टर में सलमान खान हाथ में तलवार और खून से सने नजर आते थे। इस फिल्म को केके सिंह ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम अजय होता है। वहीं, इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था अखिलेंद्र मिश्रा ने। अखिलेंद्र मिश्रा की यह पहली फिल्म थी। फिल्म से जुड़ा किस्सा है कि जब अखिलेंद्र की मां यह फिल्म देख रही थीं तो वह फिल्म का क्लाइमेक्स सीन देखकर हॉल में रोने लगी थीं। 

जब रोने लगी थीं विलेन की मां

दरअसल, इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में होता ये है कि सलमान खान का किरदार अखिलेंद्र मिश्रा (इक्का सेठ) के किरदार को पेट्रोल से नहला देता है। इसके बाद, उसमें आग लगाकर उसे एक घर में फेंक देता है। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यही सीन देखकर विलेन की मां हॉल में सुबक-सुबक कर रोने लगी थीं। वो कह रही थीं कि कोई उनके बेटे को बचाओ। इसका असर यह हुआ था कि अखिलेंद्र को अपनी हर फिल्म से पहले घरवालों को बताना पड़ता था कि फिल्म में उनका किरदार क्या होगा।  

100 दिनों तक सिनेमाघरों में चली थी सलमान की यह फिल्म

सलमान खान की यह फिल्म 100 दिनों तक सिनेमाघरों में चली थी। हालांकि, आलोचकों ने इस फिल्म को फ्लॉप बताया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई नहीं कर पाई थी। हालांकि, बाद में जब इस फिल्म की डीवीडी आईं तो खूब बिकीं। डीवीडी पर इस फिल्म को खूब देखा गया था। 

ये भी पढ़ें: Devara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर देवरा का कमाल, जान लीजिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More