
सिकंदर में धांसू होगी सलमान खान की एंट्री, डायरेक्टर ने बताए फिल्म के हाई पॉइंट्स
2 days ago | 5 Views
सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट करीब आ रही है। इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान फिर एक बार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुर्गोदास इससे पहले कई कमाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्में दे चुके हैं, और लंबे वक्त बाद कोई हिंदी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं। ऊपर से मौका भी ईद का है। 'सिकंदर' के निर्देशक मुर्गोदास एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य साझा किए हैं।
स्क्रिप्ट लिखते वक्त दिमाग में थी यह बात
फिल्म में सलमान खान की एंट्री के बारे में मुर्गोदास ने बताया, "इस फिल्म में उनकी एंट्री बहुत खास रहने वाली है। उनकी एंट्री फिल्म की हाइलाइट रहने वाली है।" डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते वक्त उन्होंने हीरो के फैनबेस को ध्यान में रखते हुए यह पक्का किया कि एंट्री सीन में वो स्टारडम फील होना चाहिए। फिल्म में कई हाई पॉइंट होंगे। ए.आर. ने बताया कि फिल्म में हीरो की एंट्री और इंटरवल से पहले का सीक्वेंस बहुत इंगेजिंग रहेगा।
सेकंड हाफ में होगा इमोशनल सीक्वेंस
मुर्गोदास ने बताया, "हीरो का इंट्रो और इंटरवल की तरफ बढ़ता सीक्वेंस बहुत अच्छे हैं। सेकंड हाफ में हमने बहुत भावुक कर देने वाले सीक्वेंस रखे हैं और फिर जाहिर तौर पर कहानी का क्लाइमैक्स। कहानी में बहुत सारे हाई पॉइंट रखे गए हैं।" बता दें कि 'सिकंदर' का बजट 200 करोड़ रुपये है और साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: आ गई 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की होगी टक्करGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सिकंदर # सलमानखान # रश्मिकामंदाना