लोगों को जबरन दिखाई जा रही साबरमती रिपोर्ट? अभिषेक फैन ने थिएटर से पोस्ट किया यह वीडियो
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म का एक दिन में उच्चतम कलेक्शन 3 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म को IMDb पर शानदार रेटिंग मिली है। वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा इसकी प्रतिदिन की कमाई 1 करोड़ रुपये से ज्यादा ही रही है। लेकिन क्या मेकर्स कमाई करने के लिए पॉलिटिकल गेम्स खेल रहे हैं? यह सवाल उठा जब सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो गया।
आई वॉन्ट टु टॉक की बुक कीं टिकटें
पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसको बहुत फीका रिस्पॉन्स मिला। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 25 लाख रुपये रहा और शनिवार को इसने 44 लाख रुपये कमाए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जो अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' की टिकटें बुक करने शो देखने सिनेमाघर में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि इस फिल्म का शो नहीं चल पाएगा।
थिएटर में चलाने लगे साबरमती रिपोर्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि थिएटर का स्टाफ पब्लिक को समझाने की कोशिश कर रहा है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते आपको 'आई वॉन्ट टु टॉक' नहीं दिखाई जा सकेगी। जब टिकट लेकर फिल्म देखने आए लोगों से स्टाफ मेंबर पूछता है कि वो उसकी जगह 'द साबरमती रिपोर्ट' दिखा सकते हैं, तब पब्लिक से एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहता है कि प्रोपेगैंडा नहीं देख पाएंगे। जिसके लिए बुकिंग हुई है वही फिल्म दिखाइए। तब स्टाफ मेंबर्स पब्लिक को समझाने की कोशिश करते हैं।
कमेंट सेक्शन में क्या कह रही पब्लिक
इस वीडियो को दो दृष्टिकोण से देखा जा सकता है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग जहां आरोप लगा रहे हैं कि जान बूझकर लोगों को द साबरमती रिपोर्ट दिखाई जा रही है, वहीं कुछ लोग इसे तकनीकी गड़बड़ी बता रहे हैं जो कि कई बार थिएटर्स में हो जाती है। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "प्रोपेगैंडा करने वालों के लिए हकीकत हमेशा प्रोपेगैंडा ही रहती है।"
ये भी पढ़ें: Box Office: द साबरमती रिपोर्ट ने लगाई लंबी छलांग, शनिवार को 86% बढ़ा कलेक्शन ग्राफ