करीना की क्राइम थ्रिलर पर भारी पड़ रही दोबारा रिलीज हुई तुम्बाड, पहले हफ्ते करेगी इतने करोड़ की कमाई?
3 months ago | 27 Views
करीना कपूर की क्राइम थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' को दोबारा रिलीज हुई हॉरर फिल्म तुम्बाड से बॉक्स ऑफिस पर मात मिल रही है। करीना की फिल्म तुम्बाड की कमाई से काफी पीछे चल रही है। साल 2024 सोहम शाह की तुम्बाड के लिए काफी अच्छा है। जब यह फिल्म पहली बार साल 2018 में रिलीज हुई थी फिल्म को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन इस बार दर्शक फिल्म को देखने जा रहे हैं। माना जा रहा है नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म की कमाई और बढ़ जाएगी।
तुम्बाड का पहले पांच दिन की कमाई
हॉरर फिल्म तुम्बाड की पहले दिन (शुक्रवार) की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 1.65 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 2.65 करोड़, रविवार को 3.04 करोड़, सोमवार को 1.69 करोड़ और मंगलवार को फिल्म ने 1.66 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने अबतक 10.69 करोड़ की कमाई की है।
माना जा रहा है फिल्म पहले हफ्ते में 13.5 करोड़ की कमाई कर सकती है। 20 सितंबर यानी शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे है। इस खास मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
करीना कपूर की फिल्म की कमाई
वहीं, करीना कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की अबतक की कमाई की बात करें तो sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 1.95 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन 2.15 करोड़ की, चौथे दिन0.8 करोड़ और पांचवे दिन फिल्म ने 0.75 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अबतक लगभग 6.80 करोड़ की कमाई की है।
करीना कपूर ने 'द बकिंघम मर्डर्स' में एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का रोल निभाया है। करीना कपूर एक मां के किरदार में भी नजर आई हैं जिसके बच्चे की मौत हो चुकी है और अब वो किसी और के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझा रही हैं। इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा शेफ रणवीर बरार, एश टंडन और कीथ एलन नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को एक और झटका लगा