पुलिस की वर्दी पहन दमदार अंदाज में होगी रानी मुखर्जी की वापसी, मर्दानी 3 की शूटिंग को लेकर आया ये अपडेट

पुलिस की वर्दी पहन दमदार अंदाज में होगी रानी मुखर्जी की वापसी, मर्दानी 3 की शूटिंग को लेकर आया ये अपडेट

4 months ago | 35 Views

साल 2014 में रानी मुखर्जी और YRF ने साथ मिलकर फीमेल कॉप फिल्म मर्दानी रिलीज की थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी का दबंग स्टाइल हर किसी को बहुत पसंद आया था। फिल्म में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म रिलीज के पांच साल बाद YRF ने मर्दानी 2 रिलीज की थी। इसमें भी रानी का किरदार हर किसी को भा गया था। अब YRF ने फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है।

YRF ने जारी किया वीडियो

रानी मुखर्जी की मर्दानी के 10 साल पूरे होने पर यशराज फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मर्दानी के अगले चैप्टर का ऐलान किया है। वीडियो में मर्दानी और मर्दानी 2 की झलकियां दिखाई गई हैं। वीडियो के आखिरी में मर्दानी 3 का ऐलान किया गया है। नीचे देखें वीडियो-

क्या बोल रहे फैंस

मर्दानी 3 के ऐलान से फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो के नीचे कमेंट्स करके लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत जानदार मूवी थी। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ब्लॉकबस्टर मूवी है भाई। वहीं, एक और ने लिखा कि मर्दानी जैसी और फिल्में बननी चाहिए।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करीबी सूत्रों के मानें तो रानी मुखर्जी साल 2025 की पहली तिमाही से मर्दानी की शूटिंग करने को तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, "रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा को मर्दानी फ्रेंचाइजी बहुत प्यारी है। दोनों पिछले कुछ समय से लेखकों की एक इन हाउस टीम के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, और आखिरकार उन्हें एक ऐसी स्क्रिप्ट मिल गई है जो फिल्म के पार्ट 1 और पार्ट 2 के साथ न्याय करेगी। राइटर्स की टीम फिलहाल स्क्रीनप्ले को फाइनल टच दे रही है। इसके बाद फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में पहुंचेगी।"

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Days 8: बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमा रही है 'स्त्री 2', सामने आए 8वें दिन के शुरुआती आंकड़े, जानें टोटल

#     

trending

View More