नयनतारा के जन्मदिन पर रक्कायी का टीज़र रिलीज़ हुआ

नयनतारा के जन्मदिन पर रक्कायी का टीज़र रिलीज़ हुआ

1 month ago | 5 Views

नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल को लेकर चर्चा में हैं। साथ ही अभिनेता धनुष से कॉपीराइट इश्यू पर हुए विवाद केकारण भी वह खबरों में बनी हुई हैं। इसी बीच अभी उनकी नई फिल्म टाइटल और टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया हैं.

आज नयनतारा के जन्मदिन पर मेकर्स में उनकी आने वाली फिल्म का नाम रक्कायी का टाइटल टीज़र रिलीज़ कर दिया है। वीडियो में हमें नयनताराहमलावारों से अपनी बच्चे की रक्षा करती हुई नजर आ रही हैं। पहले ही दृश्य में वह एक्शन करती हुई दिख रही हैं। 

नयनतारा ने कैप्शन में लिखती हैं ऐसे देश में जहां न्याय केवल एक याद बनकर रह गया है। वहां एक मां रहती थी जिसकी दुनिया उसका बच्चा थालेकिन जब उसकी बेटी की जान को एक राक्षस से खतरा हो जाता है तो वह भागती नहीं वह लड़खड़ाती नहीं। इसके बजाय वह युद्ध की घोषणाकरती है। कैप्शन दिया गया यह विवरण नयनतारा की फिल्म की कहानी को कह देता है। दर्शकों को इस फिल्म में वह एक मां की भूमिका निभातीनजर आएंगी जिसका मकसद बस अपनी बच्ची की रक्षा करना है। इसके लिए वह बुरे लोगों से भी लड़ने को तैयार है।

अपनी फिल्म रक्कायी में नयनतारा जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी। अब तक दर्शक ऐसा एक्शन करते हुए साउथ फिल्मों में मुख्यअभिनेताओं को देखते थे लेकिन अब अपने एक्शन का दम नयनतारा भी दिखाएंगी। नवोदित फिल्म निर्माता सेंथिल नल्लासामी द्वारा निर्देशित, यहफिल्म वेदिकारनपट्टी एस शक्तिवेल और आदित्य पिट्टी द्वारा निर्मित है।

तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी! फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द ही कन्फर्म होगी.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को मिली नयी रिलीज़ डेट, फिल्म होगी इस दिन रिलीज़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रक्कायी     # नयनतारा    

trending

View More