राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर मालिक का पोस्टर रिलीज़ किया

राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर मालिक का पोस्टर रिलीज़ किया

3 months ago | 34 Views

एक्टर राजकुमार राव इन दिनों स्त्री 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। हॉरर कॉमेंडी ने अब तक 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है औरआने वाले समय में ये बहुत जल्द 600 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। अब एक्टर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दियाहै। आज अपने जन्मदिन पर राजकुमार ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वह बंदूक थामे नजर आ रहे हैं, और फिल्म का नाम मालिक हैं.

 एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया जिसमें वह पीछे से सफेद रंग का पायजामा और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। वह एक जीपपर बंदूक लेकर खड़े हैं। अभी ये क्या फिल्म है और एक्टर इसमें क्या रोल निभाने वाले हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पोस्टर पर लिखा है- मालिक की दुनिया में आपका स्वागत हैं, शूट शुरू हो चूका हैं, जल्द ही मुलाकात होगी" 

 मालिक फिल्म को पुलकित डायरेक्ट कर रहे हैं, इसे टिप्स फिल्म्स और नॉर्थेर्न लाइट फिल्म्स प्रोडूस कर रहे हैं.

 राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाईदेंगे। ये रेट्रो ड्रामा 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा वो सेकेंड इनिंग्स नाम की फिल्म में नजर आएंगे जिसे अभिषेक जैन डायरेक्टकरेंगे। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: बिन्नी एंड फॅमिली का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

# Stree2     # Bollywood     # Socialmedia    

trending

View More