Raid 2 Trailer: अजय देवगन पर भारी पड़ते दिखे रितेश देशमुख, दमदार है कहानी
14 days ago | 5 Views
अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड की सफलता के बाद मेकर्स रेड 2 ले आए हैं। हाल में फिल्म का टीजर सामने आया था, अब ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। ये ट्रेलर देखने के बाद आप फिल्म देखने का मन जरूर बना लेंगे। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक से होती है। अमय, दादा मनोहर भाई यानी फिल्म के विलेन रितेश देशमुख के घर रेड के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में भी इनकम टैक्स के छापे में भी कुछ नहीं मिलता। लेकिन अंत में कहानी में तगड़ा ट्विस्ट है जो फिल्म देखने पर ही सामने आएगा। अजय रेड, दृश्यम 2 जैसी सस्पेंस भरी फिल्मों के बाद एक नई कहानी ले आए हैं।
ट्रेलर में रितेश देशमुख का किरदार शानदार लग रहा है। सौरभ शुक्ला भी जेल की हवा खाते दिखे। सुप्रिया पाठक बूढी मां के किरदार में हैं और है बहुत सारे सरकारी ऑफिसर्स। इस ट्रेलर का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है। हर एक सीन सस्पेंस से भरा लगता है। अजय और रितेश के बीच जो जुबानी जंग चलती है वो देखने का अलग मजा है। इस फिल्म में भी पुलिस और अधिकारीयों को भटकाने की कोशिश है और अंत में एक मोटी रकम की पकड़े जाने की खबर ऑडियंस को एक्साइटेड कर देगी। इस फिल्म में भी तमन्ना भाटिया का जबरदस्त आइटम सॉन्ग होने वाला है।
अजय देवगन की इस रेड 2 में इलियाना डिसूजा नहीं बल्कि वाणी कपूर हैं। फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ताने किया है। भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 1 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली है। साल 2018 में आई फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अब उम्मीद है रेड 2 को भी ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का इंतजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Sikandar box office collection day 9: सलमान खान की फिल्म ने सोमवार को कमाए सिर्फ इतने करोड़
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रेड2 # अजयदेवगन # वाणीकपूर