पुष्पा 2 की फायर नहीं हो रही कम, भारत में 1100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म
13 hours ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की रिलीज को 20 दिन से ज्यादा हो गया है। फिल्म को अब तक देखने के लिए लोग थिएटर्स जा रहे हैं और यही वजह है कि यह फिल्म तीसरे हफ्ते तक शानदार कमाई कर रही है जबकि इस बीच कई और फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन उनका असर पुष्पा की फायर पर नहीं पड़ा और यही वजह है कि तीसरे हफ्ते भी फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पुष्पा 2 की 1100 करोड़ की कमाई
सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने 1100 करोड़ नेट भारत में कमाए हैं। तीसरे बुधवार को भी फिल्म ने 19.75 करोड़ कमाए हैं जबकि 25 को ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी रिलीज हुई है। सिर्फ हिंदी भाषा में ही फिल्म ने 15 करोड़ कमाए हैं।
क्रिसमस पर बढ़ा कलेक्शन
पुष्पा 2 की बुधवार की कमाई मंगलवार से काफी ज्यादा हुई है। क्रिसमस का फिल्म को फायदा मिला है और अब तक फिल्म ने टोटल भारत में 1109.88 करोड़ कमा लिए हैं।
पुष्पा 2 कॉन्ट्रोवर्सी
बता दें कि पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन एक कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसे हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ से हुई महिला की मौत को लेकर अल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिर उन्हें बेल मिल गई थी। हालांकि ऑर्डर देरी से आने पर एक्टर को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। मंगलवार को अल्लू से पूछताछ भी हुई थी दोबारा और रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान जब अल्लू को भगदड़ में फंसी महिला और उसके बच्चे का वीडियो दिखाया तो एक्टर इमोशनल हो गए थे।
अल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि पुष्पा 2 की टीम ने पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ मदद के तौर पर दिए हैं। 1 करोड़ अल्लू ने दिए हैं, 50 लाख मैत्री मूवी मेकर्स और 50 फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने।
ये भी पढ़ें: पुष्पा-2 को टक्कर नहीं दे पाई वरुण धवन की फिल्म, तीन हफ्ते बाद भी कमाई 'बेबी जॉन' से ज्यादा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2: द रूल # अल्लू अर्जुन