इस अवॉर्ड विनिंग फिल्म को लील गई 'पुष्पा-2', फैंस पर भड़के डायरेक्टर बोले- तुम इसी के लायक हो

इस अवॉर्ड विनिंग फिल्म को लील गई 'पुष्पा-2', फैंस पर भड़के डायरेक्टर बोले- तुम इसी के लायक हो

7 days ago | 5 Views

फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' (All We Imagine As Light) सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तारीफें लूट रही है। कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने के बाद अब 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इसे एक नहीं बल्कि दो-दो कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए एक भी स्क्रीन खाली नहीं है। फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी इस बात से काफी ज्यादा निराश दिखाई पड़े। निर्देशक ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पर क्यों नाराज मोटवानी

विक्रमादित्य मोटवानी ने लिखा- इस तरह की फिल्मों को क्रिटिक्स से बेहिसाब तारीफें मिलने के बाद भी पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। डायरेक्टर ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 के प्रति गुस्सा जाहिर किया जिसने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है, लिहाजा मल्टीप्लेक्स भी मुनाफा कमाने के लिए इसी फिल्म के शोज चलाए जा रहे हैं। एक-एक थिएटर में इस फिल्म के कई शोज लगे हुए हैं। विक्रमादित्य मोटवानी ने एक स्क्रीनशॉट देखते हुए बताया है कि किस तरह पुष्पा-2 के एक ही दिन में कई-कई शोज चलाए जा रहे हैं।

विक्रमादित्य मोटवानी ने जाहिर किया गुस्सा

विक्रमादित्य मोटवानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "और फिर भी, पायल की अविश्वसनीय सफलता हमारे लिए कोई मायने नहीं रखती क्योंकि हम उसकी फिल्म को बाहर कर देंगे, इसे सांस लेने लायक भी जगह या ऑडियंस नहीं मिलने देंगे, और एक ही मल्टीप्लेक्स में एक ही फिल्म के 36 शो चलाएंगे। बधाई हो। हम इसी के काबिल हैं।" विक्रमादित्य मोटवानी ने यह स्क्रीनशॉट 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किए जाने के कुछ ही घंटे बाद साझा किया है।

1994 के बाद जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म

बता दें कि 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' का प्रीमियर इसी साल मई में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। साल 1994 के बाद से लेकर अभी तक यह भारत की ओर से पहली फिल्म थी जो मेन कॉम्पटिशन में पहुंच पाई। इतना ही नहीं इस फिल्म ने फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंड प्रिक्स जीता। बात गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की करें तो 82वें अवॉर्ड शो में फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और नॉन इंग्लिश कैटेगरी में बेस्ट मोशन पिक्चर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस मलयालम-हिंदी फिल्म में कनि कुस्रुति, दिव्य प्रभा, छाया कदम और ऋंदु हारून ने अहम किरदार निभाए हैं।

विक्रमादित्य मोटवानी से पहले दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी अपनी निराशा जाहिर की थी। हंसल मेहता इस बात से मायूस थे कि कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस खूबसूरत फिल्म को खरीदने के लिए तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए शुरू हुई साजिशें, करण को हराने साथ आई पूरी पलटन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा 2: द रूल     # अल्लू अर्जुन    

trending

View More