पुष्पा-2 ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को दी मात, पहले दिन कमाए इतने करोड़
12 days ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछा़ड़ दिया है। इतना ही नहीं, एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इन फिल्मों को पछाड़ा
Sacnilk की मुताबिक, पहले दिन प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 121 करोड़ रुपये और यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने 116 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रात 9 बजे तक 132.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मतलब ‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है।
बनाया नया रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' ने गुरुवार के दिन तेलुगू और हिंदी, दोनों भाषाओं में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म ने एक ही दिन में दो अलग-अलग भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की हो।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड, शाहरुख की जवान को पीछे छोड़ बन गई सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग फिल्म
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2: द रूल # अल्लू अर्जुन # रश्मिका मंदाना