ऐसा कर पाने वाली पहली फिल्म है पुष्पा-2, दूसरे वीकेंड में इन 12 फिल्मों के बजाए बारह

ऐसा कर पाने वाली पहली फिल्म है पुष्पा-2, दूसरे वीकेंड में इन 12 फिल्मों के बजाए बारह

1 day ago | 5 Views

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' ने फिर एक बार कमाई के कई नए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि फिल्म वाकई 'जंगल की आग' (वाइल्ड फायर) की तरह आगे बढ़ती चली जा रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रणबीर कपूर की एनिमल से लेकर सनी देओल की गदर-2 तक की कमाई के रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई करने का ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक कोई फिल्म नहीं रच सकी थी। तरण आदर्श ने लिखा है कि यह फिल्म मुट्ठी भर रिच क्लास लोगों के लिए फिल्म बनाने वाले एक्टर्स और डायरेक्टर्स को करारा जवाब है।

ऐसा कर पाने वाली पहली फिल्म है पुष्पा-2

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर वाकई जंगल की आग बन चुकी है। इसने दूसरे वीकेंड में नए कीर्तिमान रच दिए हैं और दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है। पुष्पा-2 ने फिर एक बार इतिहास रच दिया है और आज तक की पहली फिल्म बन गई है जिसने दूसरे वीकेंड (शुक्रवार से लेकर रविवार) में 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। आज तक कोई भी दूसरी फिल्म ऐसा नहीं कर पाई है। दूसरे हफ्ते के आंकडे़ वाकई आंखें खोल देने वाले हैं।"

यह फिल्म उन एक्टर्स के लिए जवाब है जो...

तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह फिल्म हमें दिखाती है एक ढंग से बनाए गए देसी सिनेमा और ज्यादा आबादी वाले इलाकों में हो सकने वाले बिजनेस की ताकत और साथ ही साथ यह भी कि किसी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करके किस हद तक पैसा बनाया जा सकता है। पुष्पा-2 की गजब की कमाई उन एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के लिए एक वेकअप कॉल है जो अभी तक कोल्बा से लेकर बांद्रा तक की ऑडियंस के लिए फिल्में बना रहे थे, जो मुट्ठी भर मल्टीप्लेक्स और मेट्रो शहरों में आने वाले सिर्फ सुपर रिच क्लास लोगों पर फोकस कर रहे थे।

पुष्पा-2 ने तोड़ा इन 12 फिल्मों का रिकॉर्ड

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने दूसरे हफ्ते की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा कि शुक्रवार को इसने 27 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया और शनिवार को 46 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए। रविवार को इसने 54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 561 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई कर ली है। कमाई के आंकड़ों की बात करें तो पुष्पा-2 के हिंदी वर्जन ने एक-तो नहीं बल्कि दर्जनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जिन 12 फिल्मों का रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा है उस लिस्ट में स्त्री-2, गदर-2, एनिमल, जवान, बाहुबली-2, दंगल, द कश्मीर फाइल्स, पठान, संजू, बजरंगी भाईजान, द केरला स्टोरी और KGF-2 शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 11: क्या करके मानेंगी 'पुष्पा 2', रविवार को कर डाली इतनी कमाई,900 करोड़ के पार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा2     # अल्लूअर्जुन    

trending

View More