पुष्पा 2 की यूएस में बंपर अडवांस बुकिंग, आरआरआर और जवान को कड़ी टक्कर

पुष्पा 2 की यूएस में बंपर अडवांस बुकिंग, आरआरआर और जवान को कड़ी टक्कर

1 month ago | 5 Views

इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने में कुछ ही वक्त बचा है। मूवी के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के चर्चे अभी से होने लगे हैं। फिल्म के यूएस प्री-सेल्स के डेटा आ चुके हैं। इन्हें देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि पुष्पा 2 इस साल की बंपर ओपनिंग बन सकती है। यूएस में फिल्म का आंकड़ा अभी से आरआरआर और जवान से बेहतर होता है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2, 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

USA प्रीमियर अडवांस सेल

ट्रेड ट्रैकर Venky Box Office ने पुष्पा 2 के यूएस प्रीमियर का अडवांस बुकिंग डेटा सोमवार को शेयर किया। हैंडल ने ट्वीट में लिखा, पुष्पा2 द रूल यूएसए प्रीमियर अडवांस बुकिंग सेल्स:

1,383949 यूएस डॉलर (11.66 करोड़ रुपये), 900 लोकेशंस-3420 शोज-50008 टिकट्स बिक चुके हैं। रविवार शाम तक पुष्पा 2 के यूएस में करीब 50,000 टिकट बिके थे। मूवी रिलीज होने में अभी 10 दिन बाकी हैं। नॉर्थ अमेरका की अडवांस बुकिंग का कलेक्शन 1.458 मिलियन (12 करोड़) क्रॉस कर गया है, जो कि रिकॉर्ड है।

निकल सकती है आगे

ट्रेड ऐनालिसिस्ट्स का कहना है कि फिल्म की रिलीज में 9 दिन बाकी हैं और यह 1.5 मिलियन डॉलर के करीब है। इसका मतलब है कि यह एसएस राजामौली की RRR और शाहरुख खान की जवान से तेज रफ्तार से बढ़ रही है। दोनों फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका मेंअलग-अलग 15 मिलियन (करीब 126.43 करोड़) ग्रॉस कमाए थे। ये वहां टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में हैं। पुष्पा 2 की रफ्तार शाहरुख खान की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान जैसी दिख रही है। यूएस में भारत की ऑल टाइम रिकॉर्ड होल्डर फिल्म बाहुबली 2 है। इसकी कमाई 20 मिलियन डॉलर के आसपास थी।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम कंटेस्टेंट के पिता का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर लिखा- मुझे माफ कर दो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पुष्पा 2: द रूल     # अल्लू अर्जुन     # रणबीर कपूर    

trending

View More