पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़ा कल्कि, केजीएफ और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, जानें कैसे हुआ ऐसे

पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़ा कल्कि, केजीएफ और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, जानें कैसे हुआ ऐसे

21 hours ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दर्शकों के साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजरें भी मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं। अब दावा किया जा रहा है कि पुष्पा 2 बुक माई शो पर सबसे तेजी से 1 मिलियन टिकट्स बेचने वाली फिल्म बन गई है। इस मामले में मूवी ने कल्कि 2898 एडी,बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे कर दिया है।

बिक चुके 1 मिलियन टिकट्स

पुष्पा 2 की रिलीज के पहले इसकी अडवांस बुकिंग से जुड़े कई आंकड़े सामने आ रहे हैं। अब बुक माई शो की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, फिल्म की प्री-रिलीज सेल ने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। बुक माई शो पर इसके 10 लाख टिकट बिक चुके हैं।

पीछे छूटीं बड़ी फिल्में

बुक माई शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने बताया, 'सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए पुष्पा 2 द रूल 1 मिलियन टिकट की बिक्री को क्रॉस कर चुकी है। इसने कल्कि 2898 एडी, बाहुबली2: द कन्क्लूजन और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है।'
ओपनिंग तोड़ सकती है रिकॉर्ड

आशीष ने बताया, 'हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे देश में फैन्स बुक माई शो पर टिकट बुक करने के लिए टूट पड़े हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि पुष्पा 2 नॉर्थ और साउथ दोनों मार्केट्स में ऑल टाइम ग्रॉसर साबित होगी। साउथ में अल्लू अऱ्जुन का तगड़ा फैनबेस है और पहले पार्ट को ही देखने काफी भीड़ जुटी थी। रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के परफॉर्मेंस औऱ टैलेंट ने भी सीक्वल को मजबूती दी है। फिल्म की ओपनिंग और वीकेंड कलेक्शन इस साल के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।'

ये भी पढ़ें: धड़ाधड़ हो रही है ‘पुष्पा 2’ की टिकट्स की एडवांस बुकिंग, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# पुष्पा - दरूल     # अल्लूअर्जुन     # रश्मिकामंदाना    

trending

View More