
पुष्पा 2 हिंदी में भी नेटफ्लिक्स पर हो रही है स्ट्रीम, ऑडियंस का इंतजार हुआ खत्म
2 months ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। ये जानकारी कुछ समय पहले सामने आ है थी। लेकिन फिल्म सिर्फ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में ही प्रीमियर हो रही थी। लेकिन आज हिंदी ऑडियंस के लिए बड़ी अनाउंसमेंट हुई है। पुष्पा 2 के लिए हिंदी ऑडियंस का भी इंतजार खत्म। ये फिल्म 30 जनवरी यानी गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर ही प्रीमियर की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2' के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 275 करोड़ में खरीदे हैं, जिससे यह एक और रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म 30 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। खास बात यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म का एक्सक्लूसिव एक्सटेंडेड कट भी रिलीज कर रहा है, इसमें 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज होगी। ऑडियंसों और क्रिटिक्स फिल्म को OTT पर स्ट्रीम कर रहे हैं।
पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड लगभग 1738.45 करोड़ की कमाई की है, जिसमें से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1467.8 करोड़ का नेट कलेक्शन शामिल है। फिल्म रिलीज के 50 दिनों बाद भी लगातार कमाई कर रही है। फिल्म के पहले भाग ने भी जबरदस्त कमाई की थी।
पुष्पा 2 का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है, और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी और वाई। रविशंकर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन हैं, रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली फहद फासिल जैसे एक्टर्स ने काम किया। फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद (DSP) ने दिया है, और सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक ने संभाली है।
ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग शुरू, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2 # नेटफ्लिक्स