Pushpa 2: ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी पुष्पा का फायर, दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
11 days ago | 5 Views
पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था। इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम किए हैं। पहले दिन भारत में 174.9 करोड़ी की कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 90.10 करोड़ कमाए जिस हिसाब से भारत में फिल्म ने 2 दिन में 265 करोड़ कमा लिए हैं। अब फिल्म के 2 दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करते हैं।
कितनी हुई वर्ल्डवाइड कमाई
सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई कर ली है और यह काफी अच्छे नंबर्स हैं। वहीं उम्मीद यह भी की जा रही है कि तीसरे दिन वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ से ऊपर कर सकती है क्योंकि अब वीकेंड भी है और फिल्म को लेकर क्रेज भी है तो कलेक्शन में अच्छी उछाल आ सकती है और ऐसा हुआ तो वीकेंड के कलेक्शन में भी फिल्म कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है।
फिल्म की ऑक्यूपेंसी अच्छी
इस पैन इंडिया फिल्म का ऑक्यूपेंसी पर्सेंटेज काफी अच्छा रहा है दूसरे दिन। तेलुगू में फिल्म की टोटल ऑक्यूपेंसी 53 प्रतिशत रही है। वहीं हिंदी में 51.65 प्रतिशत। तमिल भाषा में 38.52 प्रतिशत, कन्नड़ में 35.97 प्रतिशत, मलयालम में 27.30 प्रतिशत। वहीं हिंदी आईसीई ऑक्यूपेंसी दूसरे दिन 49.50 प्रतिशत रही और 3डी में 100 प्रतिशत।
पुष्पा 2 की बात करें तो यह तेलुगू फिल्म है जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। यह तमिल, कन्नड़, हिंदी, मलयालम, बंगाली में भी रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी एक लाल चंदन की तस्करी करने वाले पुष्पा राज की है जिसका अब सिंडिकेट पर पूरा कंट्रोल है। हालांकि इस बीच उसके सामने पुलिस वाला है जिसका नाम भंवर सिंह शेखावत है। यह फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें: 17 दिनों बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है सूर्य की कंगुवा, लेकिन इस वजह से बॉबी के फैंस होंगे निराश