Pushpa 2 Day 35: 2000 करोड़ क्लब में शामिल होने से इतने कदम दूर है 'पुष्पा 2', जानें-35वें दिन की कमाई
9 hours ago | 5 Views
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 द रूल' बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदार स्टारर इस फिल्म ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में न सिर्फ वर्ल्डवाइड, बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फिल्म को रिलीज हुए 35 दिन हो गए हैं और फिल्म की रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म अब 2000 करोड़ क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर है। ऐसे में अब 'पुष्पा 2'के बुधवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने 35वें दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
2000 करोड़ क्लब में शामिल होने से इतने कदम दूर
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1831 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, 35वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसने 2.15 करोड़ का कलेक्श्न किया है। ऐसे में अब वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1840 करोड़ के आस-पास पहुंच चुका है। यानी अब इसके 2000 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'पुष्पा 2 द रूल' की दीवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। साउथ से ज्यादा 'पुष्पा 2' हिंदी बेस्ट में देखी जा रही है। ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में कर रही है। 'पुष्पा 2 द रूल' ने सिर्फ हिंदी में ही 35 दिनों में 796.35 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'पुष्पा 2' ने 35वें दिन यानी बुधवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 1213 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#