Pushpa 2 BOC: बेबी जॉन के लिए आसान नहीं होगी शुरुआत! पुष्पा-2 को लेकर जानिए विशेषज्ञों की राय

Pushpa 2 BOC: बेबी जॉन के लिए आसान नहीं होगी शुरुआत! पुष्पा-2 को लेकर जानिए विशेषज्ञों की राय

5 hours ago | 5 Views

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है। सिर्फ भारतीय सिनेमाघरों से कमाई की बात करें तो फिल्म की सभी वर्जन्स से की गई अभी तक की कुल कमाई का आंकड़ा 1030 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन से भी 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और अब पार्ट-2 के लिए भी पब्लिक दीवानी नजर आ रही है। क्रिसमस पर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज होने जा रही है लेकिन उसके लिए शुरुआत आसान नहीं होगी। जानिए क्या कह रहे ट्रेड विशेषज्ञ।

पुष्पा-2 फिर लगाएगी लंबी छलांग

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि अभी तक जितनी कमाई फिल्म ने की है उस आंकड़े को और आगे बढ़ाते हुए यह क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का फायदा ले सकती है। यानि इन दो मौकों पर पुष्पा-2 एक और लंबी छलांग लगा सकती है जिससे कमाई का आंकड़ा और भी ऊपर चला जाएगा। तरण आदर्श ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "पुष्पा-2 ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वही असली राजा है। शनिवार के आंकड़ों ने दिखा दिया है कि अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म की रफ्तार अभी धीमी पड़ने के कोई संकेत नहीं हैं। आगे देखें तो क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में पुष्पा-2 अपनी ताकत दिखाएगी।"

तीसरे हफ्ते में कमाई का कुल आंकड़ा

फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने बताया कि तीसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को पुष्पा-2 ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म की कमाई 20 करोड़ 50 लाख रुपये रही और इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक का कुल कलेक्शन 665 करोड़ 50 लाख रुपये हो गया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सुकुमार के निर्देशन में बनी यह एक्शन और थ्रिलर से लबरेज फिल्म 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बता दें कि फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तमिल, तेलुगू और हिंदी वर्जन से मिल रहा है।

बेबी जॉन के लिए मुश्किल होगी शुरुआत

बता दें कि कलीस के निर्देशन में बन रही वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' एक फुल ऑफ एक्शन मूवी है जिसमें जैकी श्रॉफ निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो है और वरुण धवन पहली बार इतने दमदार अवतार में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब देखना यह है कि ओपनिंग डे पर अल्लू अर्जुन की चुनौती के बीच 'बेबी जॉन' की शुरुआत कैसी रहती है।

ये भी पढ़ें: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गरजा मफासा , 'पुष्पा 2' की बमफाड़ कमाई के बीच किया इतना कलेक्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा 2: द रूल     # अल्लू अर्जुन    

trending

View More