अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का पोस्टर हुआ रिलीज़
1 month ago | 5 Views
अभी दो दिन पहले अभिषेक बच्चन और शूजीत सरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसको लेकर हर जगह चर्चा शुरू हो गयी थी। आज मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया है जिसमे अभिषेक बच्चन के लुक को देखकर फैंस के बीच में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गयी है।
अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "बोलने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन एक पिक्चर हज़ारोबातें बोल देती है। "#आई वांट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़।"
पोस्टर में अभिषेक कैमरे की ओर नहीं देख रहे हैं, बल्कि काले बाथरोब, प्रिंटेड शॉर्ट्स और चश्मा पहने हुए हैं, जबकि उनकी बाईं हाथ मेंपट्टी बंधी हुई है। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है अभिनेता का जबरदस्त शारीरिक परिवर्तन और वजन बढ़ाना। उनके पेटपर कुछ सर्जरी के निशान भी नजर आ रहे हैं।
अभिषेक के अलावा, फिल्म में पर्ल डे, अहिल्या बामरू, जयंती कृपलानी , क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकास्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं।
फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है और रॉनी लाहिरी और शील कुमार ने प्रोड्यूस। फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़होगी।
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' अब इस दिन रिलीज़ होगी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आईवांट टूटॉक # अभिषेकबच्चन # अहिल्याबामरू