
'स्काई फोर्स' की कमाई के आंकड़ों में हुआ खेल? खाली पड़े हैं हाउसफुल दिखाए जा रहे थिएटर्स!
1 month ago | 5 Views
'स्काई फोर्स' को बीते कई सालों में अक्षय कुमार की पहली बड़ी हिट बताया जा रहा है। खिलाड़ी कुमार की फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर चुका है और अभी भी यह सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म के जरिए एक तरफ जहां अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर कमबैक मिला है, तो वहीं दूसरी तरफ इसके जरिए वीर पहरिया ने सक्सेसफुल डेब्यू किया है। फिल्म की कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि इसने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कलेक्शन किया है और अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, हालांकि ट्रेड विशेषज्ञ कुछ और ही कहानी बता रहे हैं।
गलत आंकड़े दिखाकर फिल्म हिट करा रहे मेकर्स?
फिल्म के प्रोड्यूसर के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 99 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई की है। दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक पेज पर 9 दिनों में फिल्म के 111 करोड़ 70 लाख रुपये के नेट कलेक्शन का दावा किया गया है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट इस बात पर सहमत नहीं हैं। इंडस्ट्री को बहुत करीब से फॉलो करने वाले कोमल न्हाटा ने फिल्म के हफ्ते भर में इतनी मोटी कमाई कर लेने वाले आंकड़े को खारिज करते हुए लिखा, "फिल्म का पहले हफ्ते का टोटल 40 करोड़ 50 लाख रुपये था।"
स्काई फोर्स के मेकर्स ने की आंकड़ों में घपलेबाजी!
फिर कलेक्शन पोर्टल ये आंकड़ा अलग कैसे दिखा रहे हैं? इस बारे में ट्रेड एक्सपर्ट ने फिल्म इन्फॉर्मेशन डॉट कॉम को बताया, "जाहिर तौर पर रिकॉर्ड्स में टोटल कलेक्शन 80 करोड़ दिखा रहे हैं लेकिन वैसा नहीं बिक पाई टिकटों की भारी मात्रा में ब्लॉक बुकिंग की वजह से हो रहा है, जिन्हें पहले पूरे हफ्ते तक हर रोज भारी मात्रा में ब्लॉक किया गया जिससे ऐसा लगे कि फिल्म टिकट काउंटर पर गजब का परफॉर्मेंस दे रही है। यह शायद बॉलीवुड के इतिहास में अभी तक की गई सबसे तगड़ी ब्लॉक बुकिंग है। इसका सबूत यह है कि तकरीबन या कहा जाए कि 'बुक माय शो' पर पूरी तरह से हाउसफुल शोज वाले सिनेमाघर भी फिल्म देखने जाने पर आपको खाली मिलेंगे।"
क्या होती है 'ब्लॉक बुकिंग', कैसे मिला इसका सबूत?
तरण आदर्श ने बताया कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ब्लॉक बुक की गई टिकटों वाली सीटों पर फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में कोई नहीं पहुंचता। तरण आदर्श ने दावा किया है कि शुरुआत में यह ब्लॉक बुकिंग पूरे देश में की गई। लेकिन बाद में इसे मुख्य रूप से PVR INOX चेन तक सीमित कर दिया गया जो कि देशभर में इस फिल्म का डिस्ट्रिब्यूटर है। बता दें कि 'कॉर्पोरेट बुकिंग', 'ब्लॉक बुकिंग' या 'सेल्फ बाईंग' उस स्थिति को कहते हैं जब फिल्म के हिट होने का भ्रम पैदा करने के लिए मेकर्स खुद ही अपनी फिल्मों की टिकटें बुक करना शुरू कर देते हैं। इससे एक तरह का मोमेंटम पैदा होता है और लोग देखा-देखी फिल्म देखने जाने लगते हैं।
ये भी पढ़ें: हर दिन हो रही है खौफनाक मौत, लाश पर जाल बुन रहे कीड़े... दिमाग हिलाकर रख देगी ये हॉरर थ्रिलर सीरीज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्काईफोर्स # अर्जुनकपूर # बॉलीवुड