Phir Aayi Haseen Dillruba Trailer : इस बार हसीन दिलरुबा के प्यार में होगा और बवाल, जबरदस्त है फिल्म का ट्रेलर
5 months ago | 39 Views
साल 2021 में आई हसीन दिलरुबा काफी हिट रही थी। अब इसका सिक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा दस्तक देने को तैयार है। गुरुवार को तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने दो मिनट लंबा ट्रेलर जारी किया है। इसका ट्रेलर वहीं से शुरू होता है, जहां पर पिछली फिल्म हसीन दिलरुबा खत्म हुई थी। फिर से रानी (तापसी पन्नू) से मुलाकात होती है। वह अब भी पति रिशु (विक्रात मेसी) के साथ रह रही होती है, लेकिन पिछले कर्मों का खामियाजा उसे जल्द भुगतना पड़ता है जब उसे सनी कौशल के रूप में एक नया लवर भी मिलता है।
क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर की शुरुआत में रानी एडमिट करती है कि रिशु और वो, दोनों ने ही प्यार में कई क्रेजी चीजें की हैं। रिशु कहता है कि वह जो भी कहेगी, सुनने को तैयार है, लेकिन एक ही कंडीशन पर और वह कंडीशन यह होगी कि कोई भी तीसरा दोनों के बीच नहीं आएगा। इसी दौरान सनी कौशल की एंट्री शहर में नए लवर बॉय के रूप में होती है। वह मूवी डेट के लिए पूछता है और दोनों जल्द ही एक-दूसरे से मिलना और बातें करना शुरू कर देते हैं।
जब रिशु को रानी के नए अफेयर के बारे में पता चलता है तो कहानी में कई और ट्विस्ट आने लगते हैं। ट्रेलर एक सरप्राइज ट्विस्ट पर खत्म होता है, जहां पर जिमी शेरगिल की एंट्री होती है। वह खुद को नील के अंकल के रूप में इंट्रोड्यूस करवाता है। वह कहता है कि वह कोई भी सवाल पूछ सकता है, क्योंकि यह पर्सनल केस है। इस ट्रेलर और फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पिछली फिल्म को भी काफी सराहना मिली थी।
लोगों के रिएक्शन
ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। कोई विक्रांत तो कोई तापसी की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है। वहीं जिमी शेरगिल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वे फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें: bhaiyya ji ott release: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही 'भैया जी', कब और कहां देख पाएंगे मनोज बाजपेयी की फिल्म?