56 साल बाद फिर रिलीज हुई 'पड़ोसन', महमूद और किशोर कुमार की कॉमेडी देख लोटपोट हुए थे दर्शक
3 months ago | 28 Views
Padosan 1968 Re Release Date: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में सायरा बनो और सुनील दत्त की 'पड़ोसन' भी शामिल है। ये फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी। 'पड़ोसन' फिल्म हाल ही में एक बार फिर से रिलीज की गई है। इस फिल्म को इसी महीने 13 सितंबर को भारत के कई सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया है। इस फिल्म को फिर से थिएटर में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, 'पड़ोसन' की मेन लीड यानी सायरा बानो भी मूवी के फिर से रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है 'पड़ोसन'
महमूद और एन.सी.सिप्पी र्निमाताफिल्म 'पड़ोसन' एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में एक तरफ जहां सायरा बानो और सुनील दत्त की एक्टिंग को पसंद किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ महमूद और किशोर कुमार की कॉमेडी ने फिल्म में जान डाल दी थी। इसके गाने भी काफी हिट हुए थे। 'पड़ोसन' के कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें लोग आज भी सुनना और गुनगुना पसंद करते हैं।
सायरा बानो हुईं इमोशनल
'पड़ोसन' के फिर से सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर सायरा बनो बेहद खुश और इमोशनल हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी शेयर किए थे। इस पोस्ट में दिग्गज अदाकारा ने लिखा था, 'मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरे दिल के बेहद करीब फिल्म पड़ोसन को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। यह फिल्म न केवल मेरे लिए सबसे प्यारी है बल्कि सिनेमाई इतिहास का एक अनमोल हिस्सा है। मुझे लगता है कि नई पीढ़ी को यह जरूर देखना चाहिए। यह दत्त साहब, महमूद भाई, किशोर जी चार-चांद लगा दिया था।' इसके साथ ही सायरा ने फिल्म के सभी कलाकारों का दिल से शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधीं अदिति राव हैदरी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !