
ऑरेंज एलीफेंट स्टूडियोज और डॉट मीडिया ने लॉन्च की भारत की पहली वर्टिकल माइक्रो फिक्शन वेब सीरीज
1 month ago | 5 Views
ऑरेंज एलीफेंट स्टूडियोज ने डॉट मीडिया के साथ मिलकर डिजिटल स्टोरीटेलिंग में धमाका करने की तैयारी कर ली है। के-ड्रामा और चाइनीज माइक्रो फिक्शन ऐप्स की ज़बरदस्त सफलता से प्रेरित होकर, ये सीरीज छोटे-छोटे एपिसोड्स में होगी, जिसे मोबाइल पर वर्टिकल मोड में देखा जा सकेगा। आजकल की तेज़-तर्रार लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए इसे शॉर्ट और मज़ेदार अंदाज में बनाया गया है, ताकि कम समय में भी भरपूर मनोरंजन मिले।
इस सीरीज को अफरोज़ खान और ओमकार फाटक ने बनाया है, जो माइक्रो फिक्शन स्टोरीटेलिंग के उस्ताद माने जाते हैं। इस तरह के शोज़ के लिए खास तरह की राइटिंग स्टाइल की ज़रूरत होती है – पहले ही सीन से दर्शकों को पकड़ना, अनपेक्षित ट्विस्ट से बांधे रखना और दमदार क्लिफहैंगर के साथ छोड़ देना, ताकि दर्शक बेसब्री से अगले एपिसोड का इंतज़ार करें। इस लेवल की स्टोरीटेलिंग आसान नहीं होती, लेकिन ये सीरीज इस फॉर्मेट को परफेक्टली पकड़ती है। इसे छोटे-छोटे हिस्सों में तैयार किया गया है, जो इंस्टाग्राम रील्स पर मुफ्त में लाखों दर्शकों तक पहुंचेगा।
ये भारत की पहली माइक्रो फिक्शन वेब सीरीज है, जो बिना किसी ब्रांड या ऐडवर्टाइजर के सपोर्ट के इतने बड़े स्केल पर बनाई गई है। शो के क्रिएटर अफरोज़ खान ने कहा, "बिना किसी ब्रांड की शर्तों और दबाव के कंटेंट बनाना एक खास अनुभव है, जिसका मज़ा हर बार लेना चाहिए। इसका मतलब ये हो सकता है कि आपको खुद प्रोडक्शन का खर्च उठाना पड़े, लेकिन कम से कम सोच की आज़ादी तो मिलेगी..."
इस शो में पॉपुलर डिजिटल क्रिएटर साक्षी केस्वानी और थिएटर के दिग्गज और एक्टिंग कोच अक्षय आनंद कोहली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा कियान और साक्षी स्नेह भी लीड रोल्स निभाएंगे। ये सीरीज खासतौर पर इंस्टाग्राम पर स्ट्रीम होगी, जिसमें मेटा का भी सहयोग है, जो इसे भारत के डिजिटल कंटेंट स्पेस में और भी खास बना देता है। इसे पूर्वी खान, शुभम सिंगल, ओम सिंह और वैभव पाठक ने प्रोड्यूस किया है। ये इनोवेटिव शो भारतीय दर्शकों के फिक्शन देखने के अंदाज को एक वर्टिकल एपिसोड के साथ पूरी तरह बदलने के लिए तैयार है। देखिए अनमैचेड (UNMATCHED) सिर्फ @fictionloop पर – एक प्रीमियम ओरिजिनल वर्टिकल माइक्रो फिक्शन इंस्टाग्राम हैंडल।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही 'द डिप्लोमैट' की शुरुआत? किसका तोड़ा रिकॉर्ड, किससे रह गई पीछे!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनमैचेड # अफरोज़खान # ओमकारफाटक