OTTplay ने चौपाल के साथ मिलाया हाथ, अब ओटीटी पर देखने मिलेंगी पंजाबी से लेकर भोजपुरी तक की फिल्में

OTTplay ने चौपाल के साथ मिलाया हाथ, अब ओटीटी पर देखने मिलेंगी पंजाबी से लेकर भोजपुरी तक की फिल्में

3 months ago | 23 Views

ओटीटीप्ले आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब ओटीटीप्ले पर आपके मनोरंजन के लिए रीजनल कंटेंट भी अवेलेबल होगा। जी हां, आप ओटीटीप्ले पर पंजाबी, हरियाणवी, भोजपूरी समेत कई सारी भाषाओं की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ओटीटीप्ले ने चौपाल ओटीटी के साथ हाथ मिला लिया है। ओटीटीप्ले पर अब चौपाल ओटीटी का एक्सक्लूसिव कंटेंट भी उपलब्ध होगा।

चौपाल ओटीटी के फाउंडर संदीप बंसल

चौपाल ओटीटी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा, “हम ओटीटीप्ले, जिसका मकसद भी हमारी ही तरह लोगों तक हाई क्वालिटी और एंटरटेनिंग कंटेंट पहुंचाना है, उसके साथ हाथ मिलाकर खुश हैं। अभी तक हम चौपाल के जरिए लोगों तक लोकल कंटेंट पहुंचा रहे थे और अब ओटीटीप्ले के साथ जुड़कर हम इसे और ज्यादा लोगों तक पहुंचाएंगे।” 

ओटीटीप्ले के सीईओ अविनाश मुदलियार

वहीं ओटीटीप्ले के सीईओ और को-फाउंडर अविनाश मुदलियार ने कहा, “हम चौपाल पंजाबी का ओटीटीप्ले के परिवार में स्वागत करते हैं। हमने चौपाल पंजाबी के साथ हाथ इसलिए मिलाया क्योंकि उनका और हमारा दोनों का एक ही सपना है, लोगों तक अच्छा कंटेंट पहुंचाना। हमें उम्मीद है कि इस कोलैबोरेशन की वजह से हम रीजनल कंटेंट की बढ़ती मांग को पूरा कर पाएंगे।

क्या है ओटीटीप्ले?

ओटीटीप्ले एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको 40 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब आप एक ऐप को डाउनलोड करके 40 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: kalki 2898 ad worldwide: सिर्फ 7 दिन में 700 करोड़ की कमाई? कल्कि ने निकाली लागत, अब नोट छापना शुरू

#     

trending

View More