OTT Web Series: कत्ल पर कत्ल, उलझती मर्डर मिस्ट्री…खौफनाक दुनिया से रूबरू कराएंगी ये वेब सीरीज

OTT Web Series: कत्ल पर कत्ल, उलझती मर्डर मिस्ट्री…खौफनाक दुनिया से रूबरू कराएंगी ये वेब सीरीज

4 months ago | 27 Views

आज कल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद 5 वेब सीरीज की जानकारी लेकर आए हैं। ये वो वेब सीरीज हैं जिसमें कत्ल के बाद कत्ल होते जाते हैं और हत्या की गुत्थी उलझते जाती है। इनमें से कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं तो कुछ काल्पनिक हैं। यहां देखिए लिस्ट।

अभय

कुणाल खेमू की ‘अभय’ को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज के अभी तक जी5 पर तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में मर्डर का वो सिलसिला दिखाया गया है जिसे सुलझाने में अच्छे-अच्छे हिल जाएं।

ऑटो शंकर

ये क्राइम ड्रामा वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि एक ऑटो ड्राइवर लोगों का मर्डर करता है और पुलिस उसे पड़कने के लिए तरह-तरह के दिमाग लगाती है। बता दें, जी5 की इस सीरीज में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं।

द स्टोनमैन मर्डर्स 

सस्पेंस और क्राइम से भरपूर यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। यह सच्ची घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में पुलिस उस अपराधी को पकड़ने की कोशिश करती है जिसने 13 लोगों की हत्या की हुई है।

द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर’ को आईएमडीबी पर 6.3 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में उस आदमी की कहानी दिखाई गई है जो लोगों के दिमाग पका कर खाया करता था। बता दें, ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। 

क्राइम नाउ डेज

विक्रांत मैसी ने इस वेब सीरीज में नरेशन किया है। आईएमडीबी पर इसे 8.8 रेटिंग मिली है और इसके हर एपिसोड में नई और सच्ची क्राइम कहानी दिखाई गई है। इन कहानियों को सुनने और देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आप इस वेब सीरीज को अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: panchayat 3 की रिलीज से पहले आई खुशखबरी, बनने जा रहा है जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज का रीमेक


trending

View More