OTT Release: हनी सिंह की डॉक्युमेंट्री के साथ इस हफ्ते ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में, यहां देखिए लिस्ट
2 days ago | 5 Views
ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स आदि पर इस हफ्ते अलग-अलग जॉनर की फिल्में आने वाली हैं। इसके साथ ही पंजाबी गानों को कूल सॉन्ग का टैग वाले सिंगर हनी सिंह की डॉक्युमेंट्री भी इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यदि आप इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ नया देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
गर्ल्स विल बी गर्ल्स
ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 18 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियाे पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय किरण और कानी कुसरुति ने मुख्य भूमिका निभाई है।
‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को मिले कई सारे अवॉर्ड्स
बता दें, फिल्म को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कैटेगिरी में द ऑडियंस अवाॅर्ड और स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा, लॉस एंजिल्स में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी अवॉर्ड, जकार्ता इंटरनेशनल फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म, बियारिट्ज फिल्म फेस्टिवल में ट्रांसिल्वेनिया ट्रॉफी और MAMI में चार अवॉर्ड भी मिले।
यो यो हनी सिंह फेमस
हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्री 'यो यो हनी सिंह फेमस' 20 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस डॉक्युमेंट्री में हनी सिंह की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को अच्छे से दिखाया जाएगा।
जेबरा
तेलुगू एक्टर सत्य देव की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘जेबरा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 20 दिसंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा (AHA) पर रिलीज होगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हनीसिंह # ओटीटी