OTT Release: एक या दो नहीं, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 7 फिल्में और सीरीज, मिलेगा कॉमेडी का भरपूर डोज
2 months ago | 24 Views
ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता अच्छा रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते उनका पसंदीदा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ वापस आ रहा है। इतना ही नहीं, इस शो के अलावा छह फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज होने जा रही हैं। आइए आपको इन शोज के बारे में बताते हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का दूसरा सीजन आ रहा है। इस शो के दूसरे सीजन में आलिया भट्ट, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और द फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की स्टार कास्ट नजर आएगी। ये शो 21 सितंबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
ए वेरी रॉयल स्कैंडल
'ए वेरी रॉयल स्कैंडल' में एमिली मेइतली की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने प्रिंस एंड्रयू का इंटरव्यू किया था। ये शो आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगा।
वॉट्स नेकस्ट? द फ्यूचर विद बिल गेट्स
इस मिनी वेब सीरीज में बिल गेट्स आपको टेक्नोलॉजी के भविष्य के बारे में बताएंगे। ये 18 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
थलेवट्टम पालम
ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' का रिमेक बना है। ये रिमेक ‘थलेवट्टम पालम’ के नाम से बना है और तमिल में बना है। हिंदी में जहां सचिव जी का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया था। वहीं, तमिल में ये भूमिका अभिषेक कुमार निभा रहे है। ये सीरीज 20 सितंबर के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
लाल सलाम
रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' लम्बे समय के इंतजार के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 20 सितंबर के दिन सन एनएक्सटी पर आएगी। इस फिल्म में राजनीतिक मतभेद दिखाया गया है।
तंगलान
चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 20 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग भाषाओं में आएगी।
जो तेरा है वो मेरा है
परेश रावल की कॉमेडी फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’ 20 सितंबर के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में परेश रावल के अलावा फैसल मलिक, सोनाली कुलकर्णी और सोनाली सेगल भी हैं।
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार थलापति विजय ने शाहरुख खान को पछाड़ा, अगली फिल्म के लिए लेंगे इतने करोड़ फीस!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !