Netflix New Release: अक्टूबर में एक या दो नहीं, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी 21 फिल्में और सीरीज

Netflix New Release: अक्टूबर में एक या दो नहीं, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी 21 फिल्में और सीरीज

2 months ago | 23 Views

अक्टूबर का महीना नेटफ्लिक्स लवर्स के लिए शानदार होने वाला है। दरअसल, अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर एक या दो नहीं, बल्कि 21 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। खास बात ये है कि आपको अक्टूबर महीने में नेटफ्लिक्स पर सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का कंटेंट देखने को मिलेगा। 

अक्टूबर में रिलीज होने वालीं सीरीज और फिल्मों की लिस्ट

3 अक्टूबर के दिन स्वीडिश की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘ट्रबल (Trouble)’ और रोमांटिक एनिमेटेड ‘ब्लू बॉक्स’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

4 अक्टूबर के दिन अनन्या पांडे और विहान सामत की साइबर-थ्रिलर फिल्म 'CTRL', स्पेनिश थ्रिलर फिल्म ‘द प्लेटफॉर्म 2’ और साइकोलॉजिकल फिल्म ‘इट्स वॉट्स इन्साइड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

7 अक्टूबर के दिन एनिमेटेड फिल्म ‘द बॉस एंड द हेरॉन’ और इन्वेस्टिगेटिव फिल्म ‘द मेनेंडेज ब्रदर्स’ आएगी।

9 अक्टूबर के दिन रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘डिसिटफुल लव’, सीरीज ‘द सीक्रेट ऑफ द रिवर’ और स्पोर्ट्स फिल्म ‘स्टार्टिंग 5’ रिलीज होगी।

10 अक्टूबर के दिन एडवेंचर ड्रामा ‘टॉम्ब रेडर (Tomb Raider)’ दस्तक देगी।

11 अक्टूबर के दिन तीन फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। इस लिस्ट में इमोशनल ड्रामा ‘लोनली प्लैनेट’, ‘इन हर प्लेस’ और वॉर ड्रामा ‘अपराइजिंग’ का नाम शामिल है। 

15 अक्टूबर के दिन एलजीबीटीक्यूं पर आधारित हॉरर सीरीज ‘चकी’ और ‘कॉमेडी रिवेंज (Comedy Revenge)’ रिलीज होगी।

16 अक्टूबर के दिन क्राइम थ्रिलर ‘जस्टिस (Justice) दस्तक देगी।

17 अक्टूबर के दिन हॉरर और जॉम्बी फिल्म ‘आउटसाइड (Outside)’, इंडोनेशियन ड्रामा ‘द शैडो स्ट्रे (The Shadow Strays)’ और साइंस फिक्शन ‘गुंडम (Gundam)’ आएगी।

18 अक्टूबर के दिन कॉमेडी ड्रामा ‘द मैन हू लव्ड यूएफओ (The Man Who Loved UFOs)’ रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली हिंदी फिल्म, कमाए इतने करोड़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More