गोविंदा संग अफेयर की खबरों पर नीलम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस जमाने में 3 से ज्यादा फिल्में की तो...

गोविंदा संग अफेयर की खबरों पर नीलम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस जमाने में 3 से ज्यादा फिल्में की तो...

1 month ago | 5 Views

90 के दशक में कई जोड़ियों हिट ही हैं। इनमें से एक गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी भी थी। दोनों एक-साथ पहली बार फिल्म इल्जाम में काम किया था। इसके बाद उन्होंने करीब 14 फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी ऑन स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी खूब पसंद की जाती थी। करियर के पीक पर वो अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे। ऐसे में अब नीलम ने अपने हालिया इंटरव्यू में गोविंदा संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

नीलम ने गोविंदा संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

नीलम कोठारी ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान बातचीत में नीलम ने कहा, 'मुझे लगता है कि लिंक अप पूरे खेल का हिस्सा था। कोई भी स्पष्ट करने वाला नहीं था। उस समय जिसका जो दिल किया उसने छाप दिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उन दिनों हम प्रेस से डरते थे। क्योंकि यह कलम की ताकत थी और यह इसका एक हिस्सा था। अगर आपने 2-3 से ज्यादा फिल्में की, तो बस यही समझा जाता था कि... (आप डेटिंग कर रहे हैं)।'

सुनीता से करते थे नीलम की तारीफ

गोविंदा ने साल 1990 में स्टारडस्ट से बातचीत के दौरान कहा था कि वह नीलम से प्यार करते थे।उन्होंने कहा, 'मैं नीलम की तारीफ करना बंद नहीं कर सकता था। मैं अपने दोस्तों से, अपने परिवार से, यहां तक कि सुनीता से भी उनकी बात करता था। मैं सुनीता से कहता था कि वह खुद को बदले और नीलम की तरह बने।'

सुनीता से कहा था मुझे छोड़ दे

इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि उनके और सुनीता के साथ काफी झगड़ा हुआ था। गोविंदा ने कहा, 'झगड़े के बाद मैं सुनीता से रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार था। मैंने सुनीता से कहा कि वह मुझे छोड़ दे, मैंने उससे सगाई तोड़ दी थी। और अगर सुनीता ने मुझे पांच दिन बाद फोन करके फिर से सगाई के लिए नहीं मनाया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता।' बता दें कि नीलम ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से शादी की है।

ये भी पढ़ें: Box Office: अमिताभ बच्चन ने जमकर की थी तारीफ, 'आई वॉन्ट टु टॉक' को मिली ऐसी शुरुआत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गोविंदा     # बॉलीवुड    

trending

View More