नेचुरल स्टार नानी स्टार्रर हिट 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
14 days ago | 5 Views
नेचुरल स्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म HIT: The 3rd Case का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। इस ट्रेलर को एक भव्य लॉन्चइवेंट के साथ विशाखापट्टनम (Vizag) में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया गया। HIT फ्रैंचाइज़ी के डायरेक्टर सैलेश कोलानु ने इस बार एक A-रेटेड, हार्डकोर एक्शन क्राइम थ्रिलर पेश की है, जो अब तक की सबसे डार्क और इंटेंस किस्त लग रही है।
कहानी की शुरुआत होती है विशाखापट्टनम से, जहां एक 9 महीने के बच्चे का अपहरण हो जाता है। तब एंट्री होती है अर्जुन सरकार की — नानी इसकिरदार में एक गुस्सैल, जुनूनी और नियमों को तोड़ने वाला पुलिस ऑफिसर बने हैं, जो किसी भी हाल में सच तक पहुंचना चाहता है। एक मामूलीकेस समझ कर शुरू हुई जांच जल्द ही शहर के सबसे खौफनाक राज़ों की परतें खोलती है।
ट्रेलर की लंबाई 3 मिनट 32 सेकंड है, लेकिन इसमें हर सेकंड एक जबरदस्त थ्रिल लेकर आता है। खून से सने सीन, टुकड़े हुए शरीर और क्रूर झड़पों सेभरे सीक्वेंस इस फिल्म को आसानी से हाल की सबसे हिंसक तेलुगू फिल्मों में से एक बनाते हैं। नानी का अभिनय दमदार है — वो बस किरदार निभानहीं रहे, वो अर्जुन सरकार बन चुके हैं।
KGF 2 फेम श्रीनिधि शेट्टी फिल्म में नानी की प्रेमिका के किरदार में हैं, जो फिल्म की इमोशनल लेयर को बैलेंस करती हैं। दोनों की केमिस्ट्री बिजलीऔर बारिश जैसी है — तूफानी लेकिन खूबसूरत। वहीं म्यूज़िक डायरेक्टर मिकी जे मेयर का “अबकी बार” थीम ट्रैक, सस्पेंस और इमोशन को औरऊंचाई देता है।
फिल्म में राव रमेश, कोमाली प्रसाद और सूर्या श्रीनिवास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। Wall Poster Cinema औरUnanimous Productions के बैनर तले बनी इस फिल्म से उम्मीदें बहुत ऊँची हैं। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और एडवांस बुकिंगभी जल्द शुरू होने वाली है।
HIT: The 3rd Case इस 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी — और लगता है, इस बार नानी सिर्फ न्याय नहीं कर रहे, वो उसे घसीट करसामने ला रहे हैं।
तैयार हो जाइए — इस बार HIT सबसे ज़ोर से लगेगा!
ये भी पढ़ें: Jaat Box Office Day 4: सनी देओल की 'जाट' को मिला रविवार का पूरा फायदा, चौथे दिन कर डाली बंपर कमाई
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"