कुबेर से नागार्जुन का फर्स्ट लुक आउट
3 months ago | 38 Views
साउथ किंग नागार्जुन का आज जन्मदिन है, 29 अगस्त को वे अपना 65 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने बर्थडे पर उन्होंने फैंस को शानदार गिफ्टदिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म कुबेर से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया. जिसमें वे खूबसूरत मुस्कान बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं.
कुबेर के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "हम नागार्जुन सर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं जिनकी स्क्रीन पर प्रेजेंस सभी को मंत्रमुग्ध करदेती है. फिल्म कुबेर में साउथ एक्टर धनुष लीड रोल प्ले कर रहे हैं."
पिछले महीने ही धनुष के बर्थडे पर मेकर्स ने उनका लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें धनुष का मासूम चेहरा दिखाया गया है. बदन पर फटाऔर गंदा कपड़ा, लंबी दाढ़ी-मूंछ में धनुष की मासूमियत और गरीबी साफ दिखाई दे रही हैं. इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टरफिल्म में एक गरीब इंसान का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना का भी खास रोल है और उनका लुक भी मेकर्स ने पहले हीशेयर कर दिया है. जिसमें वे एक गड्ढे से पैसों से भरा बैग निकालते हुए दिखाई दे रही हैं.
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका स्टारर कुबेर दिसंबर 2024 में रिलीज होने जा रही है. शेखर कम्मुला ने इसे निर्देशित किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्महै जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है.
नागार्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार ना सामी रांगा में दिखे थे जो जनवरी 2024 में रिलीज हुई वहीं उनकी पिछली बॉलीवुड रिलीजब्रह्मास्त्र थी जिसमें वे खास रोप में दिखे थे. अब वे धनुष की कुबेर में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection: थमने का नाम नहीं ले रही है 'स्त्री 2', 15 दिनों में पहुंची 500 करोड़ के करीब