
माय मेलबोर्न का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
2 months ago | 5 Views
मेलबर्न शहर के बैकड्रॉप पर चार बेहतरीन कहानियों को समेट हुए एक फिल्म ‘माय मेलबर्न का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म की कहानियों मेंइंसानी जुड़ाव, पहचान से जुड़ा सवाल जैसे कई विषयों को दिखाया गया है। इस अन्थोलॉजी फिल्म से कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास औरओनिर जैसे कमाल के डायरेक्टर जुड़े हैं। हर एक डायरेक्टर ने एक-एक कहानी को अपने ढंग से दिखाया है। फिल्म ‘माय मेलबर्न’ में कुल चारकहानियां हैं, जिनके टाइटल हैं, नंदिनी, जूल्स, एम्मा और सेतारा।
इस अन्थोलॉजी फिल्म में अर्का दास, मौली गांगुली, रायन लॉसन, सेतारा अमीरी, अरुषि शर्मा और कैट स्टीवर्ट जैसे कलाकार शामिल हैं।
नंदिनी नाम की कहानी को ओनिर ने डायरेक्ट किया है। यह कहानी इंद्रनील नाम के लड़के की है, जो एक समलैंगिक भारतीय शख्स है। वह मेलबर्न मेंरहता है। अचानक नील से मिलने उसके पिता आते हैं। इस कहानी में पिता और बेटे की तनाव से भरे रिश्ते को दिखाया गया है।
वहीं ‘जूल्स’ को आरिफ अली द्वारा निर्देशित किया गया है लेकिन इम्तियाज अली ने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर इस कहानी के लिए काम किया है।‘जूल्स’ कहानी एक नई शादी-शुदा लड़की की कहानी है, जो एक बेघर महिला जूल्स से अनकहे रिश्ते में बंध जाती है।
एम्मा नाम की कहानी को रीमा दास ने निर्देशित किया है। यह कहानी एक डांसर की है, जो सुन नहीं सकती है। कैसे वह अपनी ताकत को पहचानतीहै, आगे बढ़ती है, इसी कहानी को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है
वहीं कबीर सिंह ने ‘सेतारा नाम की कहानी को डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी एक 15 साल की अफगान लड़की की असल कहानी से प्रेरित है, वहक्रिकेट खेला करती थी। तालिबान से भागने के बाद मेलबर्न में वह अपनी नई जिंदगी शुरू करती है। इस बीच क्रिकेट की तरफ उसका दोबारा लगावबढ़ता है।’
माय मेलबर्न’ आगामी 14 मार्च 2025 रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज़ होगी अजित कुमार और तृषा स्टारर विदामुयार्ची
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# माय मेलबोर्न # कबीर खान