Munjya Box Office Day 2: दूसरी दिन 'मुंज्या' ने लगाई ऊंची छलांग, डबल डिजिट में पहुंचा टोटल कलेक्शन

Munjya Box Office Day 2: दूसरी दिन 'मुंज्या' ने लगाई ऊंची छलांग, डबल डिजिट में पहुंचा टोटल कलेक्शन

24 days ago | 8 Views

Munjya Day 2 Box Office Collection: आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुंज्या' को बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'स्त्री' के मेकर्स फिर एक बार कमाल की हॉरर-कॉमेडी मूवी लेकर आए हैं जिसकी कहानी और VFX दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और IMDb पर फिल्म को 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है जिसे बहुत अच्छा माना जाता है। शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज स्टारर इस फिल्म को हालांकि स्क्रीन्स कम मिली हैं, लेकिन जिस तरह से फिल्म का बिजनेस बढ़ रहा है, उससे लगता है कि इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है मुंज्या की रफ्तार?

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई और खास बड़ा कॉम्पटिशन नहीं होने का भी एडवांटेज मिल रहा है। रिलीज वाले दिन ही फिल्म ने 4 करोड़ 21 लाख रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। जहां एक तरफ क्रिटिक्स मानकर चल रहे थे कि फिल्म पहले दिन 1.5 से 2 करोड़ के बीच का बिजनेस करेगी वहीं, 'मुंज्या' ने चार करोड़ से ज्यादा की कमाई करके साबित कर दिया कि इस फिल्म को विशेषज्ञों ने कम करके आंका था और आने बॉक्स ऑफिस पर इसे अपनी लागत निकालने में ज्यादा वक्त नहीं लगने वाला है।

कितना रहा मुंज्या का दूसरे दिन का कलेक्शन?

'मुंज्या' का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 10 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है। सिर्फ 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी किसी फिल्म के लिए यह एक शानदार कलेक्शन है। क्योंकि फिल्म में कोई खास बड़ी स्टार कास्ट नहीं है और ना ही इसके प्रमोशन पर बहुत मेहनत की गई है, ऐसे में इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का अच्छा फायदा देखने मिल सकता है। यानि आने वाले वक्त में बिजनेस का ग्राफ और ऊपर जाता दिख सकता है।

शरवरी वाघ की दूसरी सुपरहिट फिल्म

मुंज्या की कमाई के उपरोक्त आंकड़े Sacnilk ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं और आधिकारिक आंकड़े अभी सामने आना बाकी हैं। क्योंकि फिल्म को सिर्फ हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया है, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या इसे मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स इसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज करते हैं या नहीं। शरवरी वाघ के लिए बंटी और बबली 2 के बाद यह दूसरी बड़ी फिल्म है जिसका फायदा उन्हें आने वाले वक्त में मिलेगा। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मूवी 90 के दशक में लिखी गई है।

ये भी पढ़ें: mr and mrs mahi box office day 8: शुक्रवार को फिल्म ने छापे इतने करोड़, वीकेंड कलेक्शन पर टिकी सबकी नजरें

trending

View More