Munjya Box Office Day 1: 'मुंज्या' के डर से कांपा बॉक्स ऑफिस, तगड़ा रहा ओपनिंग डे कलेक्शन

Munjya Box Office Day 1: 'मुंज्या' के डर से कांपा बॉक्स ऑफिस, तगड़ा रहा ओपनिंग डे कलेक्शन

26 days ago | 12 Views

Munjya Box Office Collection Day 1: अभय शर्मा और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म 'मुंज्या' सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हो चुकी है। मेकर्स ने कास्ट को प्रमोट करने की बजाए इस बात पर ज्यादा जोर दिया है कि यह फिल्म 'स्त्री' के मेकर्स ने बनाई है। क्योंकि 'स्त्री' भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी और उसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, इसलिए दर्शकों को यह उम्मीद जगी कि इस फिल्म से भी उसी तरह की उम्मीद की जा सकती है। आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन खास नहीं रहा है लेकिन लागत के हिसाब से इसे अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है।

कितना है बजट? कितनी हुई कमाई?

फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और निर्देशक आदित्य ने अपने एक बयान में कहा था कि इस फिल्म का 50% बजट सिर्फ VFX पर खर्च किया गया है। बात करें ओपनिंग डे कलेक्शन की तो फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि फिल्म मुंज्या का Day 1 कलेक्शन 3 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है। हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े अभी मेकर्स की तरफ से जारी किए जाना बाकी है।

शरवरी वाघ की दूसरी बड़ी हिट!

फिल्म को रिव्यू शानदार मिले हैं और क्योंकि कास्ट बहुत बड़ी और स्टारी नहीं है, इसलिए मेकर्स ने कहानी और बाकी चीजों पर जमकर मेहनत की है। कयास लगाए जा रहे थे कि रिलीज वाले दिन यह फिल्म 1.75 से 2 करोड़ रुपये के बीच कमाई करेगी। देखा जाए तो ओपनिंग डे कलेक्शन अनुमान से कहीं ज्यादा रहा है। यह फिल्म शरवरी वाघ की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो गई है। इससे पहले एक्ट्रेस की फिल्म 'बंटी और बबली 2' ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस किया था।

क्या है फिल्म 'मुंज्या' की कहानी?

फिल्म की कहानी 1952 के वक्त में लिखी गई है जब गोट्या नाम के एक लड़के की मौत उसके जनेऊ संस्कार के दौरान हो जाती है। फिल्म उस किस्से पर आधारित है जिसके मुताबिक कहा जाता है कि अगर किसी लड़के की मौत उसके जनेऊ संस्कार के 10 दिन के भीतर हो जाती है तो उसकी अस्थियों को पेड़ के नीचे गाढ़ दिया जाता है, वरना उसकी आत्मा ब्रह्मराक्षस बन जाती है, जिसे मुंज्या कहते हैं। यह आत्मा परिवार की आगे की पीढ़ियों को दिखाई भी पड़ता है।

ये भी पढ़ें: vedaa release date: अल्लू अर्जुन-जॉन अब्राहम के बीच होने वाली है तगड़ी भिडंत, पुष्पा 2: द रूल से टक्कर लेगी वेदा

trending

View More